करनाल,02.12.22- सक्षम घरौंडा ने क्षेत्र के गीता निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अराईपुरा रोड चौरा में दिव्यांग सम्मेलन का आयोजन किया । इस अवसर पर दिव्यांग लोगो को मेडिकल किट वितरित की गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री वीरेन्द्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष हरियाणा ग्रँथ अकादमी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग लोग किसी भी तरह अक्षम नहीं है बल्कि कई विषयों में उनमें विशेष प्रतिभा होती है । महर्षि अष्टावक्र से लेकर वर्तमान काल तक इतिहास में विशेष प्रतिभासम्पन्न दिव्यांग व्यक्ति हुए हैं जो समाज हित मे अनेकानेक कार्य कर प्रेरणा के स्रोत बने हैं । इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री प्रदीप जी, जिला प्रचारक आरएसएस ने दिव्यांग लोगो को बताया कि समाज मे कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं है , प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी अपूर्णता से ग्रसित है । केवल सकारात्मक सोच रखकर ही प्रत्येक व्यक्ति समाजहित में योगदान दे सकता है । इस अवसर पर डॉ नरेन्द्र प्रताप सिंह और डॉ आशीष पसरीचा ने क्रमशः सक्षम व माधव नेत्रबैंक की।कार्यपद्धति पर प्रकाश डाला ।