HAMIRPUR,11.07.25-आज दिनांक 11/07/2025 को विश्व जनसंख्या दिवस स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग जिला हमीरपुर के कार्यकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजयअत्रि जी के निर्देशानुसार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लम्बलू में मनाया गया इस मौके पर जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बीरबल वर्मा ने बताया उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया की आबाद लगातार बढ़ती जा रही है और भारत इस रेस में सबसे आगे हैं।इस बढ़ती आबादी
के साथ हमारे सामने कुछ चुनौतियां भी हैं। संसाधनों पर दबाव बढ़ता जा रहा
है,संसाधन सीमित है और संसाधनों का वितरण करना चुनौती है, पर्यावरण
संरक्षण चुनौती है तो इन चुनौतियों से निपटने के लिए, समाधान खोजने के
लिए यह दिवस मनाया जाता है। लोगों को जागरूक किया जाता है कि हम जनसंख्या
प्रबंधन कर पाये l इसके आलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन के
कुछ स्थाई व अस्थाई तरीके उपलब्ध करवाए जाते हैं जिनको बढ़ावा देने से
भी जनसँख्या बढ़ोतरी में कमी लाई जा सकती है लेकिन इसके लिए लोगों का
जागरूक होना बहुत जरूरी है l
इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें विवेक कुमार प्रथम,अंश
परमार ने द्वितीय व अक्ष ने तृतीय स्थान हासिल किया और पोस्टर मेकिंग
प्रतियोगिता में मोहित शर्मा जी ने प्रथम, दीपक जी ने द्वितीय व निखिल जी
ने तृतीय स्थान हासिल किया विजेताओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरस्कृत
भी किया गया इस मौके पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ने
भी अपने विचार रखे ।इस मौके पर जिला लीगल सेवा हमीरपुर से अधिवक्ता मुकेश
जी ने भी अपने विचार रखे व बीबीसी समन्यवक श्रीमती सुलोचना जी ने भी अपने
विचार रखे अंत में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य श्री
अनिल पठानिया जी ने जहां अपना सम्बोधन किया वहीं आये हुए सभी मेहमानों
का,स्टाफ का व सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद भी किया इस मौके पर सहायक
लैपरोसी आफिसर श्री कृष्ण जी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्री आशीष जी, आशा
श्रीमती मोनिका, सुनीता,माया, वर्ग अनुदेशिका श्रीमती अर्चना जी, अनुदेशक
श्री प्रवीण जी, अनुदेशक श्री संजीव जी सहित 150 से ज्यादा युवाओं ने भाग
लिया।