38वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 का बिलासपुर में हुआ समापन
एडीसी ओम कांत ठाकुर ने सड़क सुरक्षा रैली को दिखाई हरी झंडी
बिलासपुर, 31 जनवरी: जिला बिलासपुर में परिवहन विभाग द्वारा 38वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के अंतर्गत 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलाए गए सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा अभियान का आज समापन हो गया। समापन अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर ओम कांत ठाकुर ने सड़क सुरक्षा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली डीसी कार्यालय से प्रारंभ होकर बिलासपुर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में संपन्न हुई। रैली में बिलासपुर शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर सड़क सुरक्षा का संदेश आमजन तक पहुंचाया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन भर नहीं, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि एक माह तक चले सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा अभियान के दौरान जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सड़क सुरक्षा विषय पर क्विज प्रतियोगिताएं, पेंटिंग, कविता पाठ तथा मॉडल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विद्यार्थियों में जागरूकता उत्पन्न की गई। इसके साथ ही निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविरों तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग किया गया। अभियान के अंतर्गत ड्राइविंग स्कूलों, जिला के सभी प्रवेश बिंदुओं तथा राशन डिपो के माध्यम से भी व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता गतिविधियां संचालित की गई।
एडीसी ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक निर्माण तथा पुलिस विभाग के सहयोग से पूरे जिला में निरंतर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी जिला के विभिन्न हिस्सों में विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के पालन और सुरक्षित व्यवहार के लिए प्रेरित किया गया।
उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि कार में सीट बेल्ट तथा दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें तथा वाहन को निर्धारित गति सीमा में ही चलाएं। साथ ही कहा कि शराब या किसी भी नशीले पदार्थ के सेवन के बाद वाहन चलाना गंभीर अपराध है और इससे स्वयं के साथ-साथ दूसरों के जीवन को भी खतरा होता है। उन्होंने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग से बचने की भी सलाह दी।
अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर ने ट्रैफिक लाइट, सड़क संकेतों और लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करने, आगे चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखने तथा मोड़ या लेन बदलते समय इंडिकेटर के सही उपयोग पर भी जोर दिया। उन्होंने वाहनों के नियमित रखरखाव को सुरक्षित यात्रा के लिए आवश्यक बताते हुए कहा कि ब्रेक, लाइट और टायरों की समय-समय पर जांच अनिवार्य रूप से कराई जानी चाहिए।
उन्होंने पैदल यात्रियों से भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि जहां फुटपाथ उपलब्ध हो, वहां उसका उपयोग करें और फुटपाथ न होने की स्थिति में सड़क के किनारे सावधानीपूर्वक चलें। सड़क पार करते समय जेबरा क्रॉसिंग का प्रयोग करें तथा सड़क पार करते समय जल्दबाजी या दौड़ना दुर्घटनाओं को न्योता दे सकता है, इसलिए धैर्य और सतर्कता आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि फोरलेन मार्ग पर किसी भी आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर 1033 पर संपर्क किया जा सकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना या आपात सहायता के लिए 108 एंबुलेंस सेवा तथा 112 आपातकालीन सहायता नंबर उपलब्ध हैं, जबकि किसी भी आपदा की स्थिति में आपदा प्रबंधन के टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क किया जा सकता है।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त राज कुमार, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार उपस्थित रहे।
-000-
क्षेत्रीय अस्पताल तथा राजकीय कन्या पाठशाला में भी बताए सड़क सुरक्षा के नियम
बिलासपुर, 31 जनवरी: क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार कौशल ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में मौजूद चिकित्सकों एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को सड़क दुर्घटनाओं से प्रभावित व्यक्तियों की गोल्डन आवर में मदद किये जाने पर राहवीर योजना के अंतर्गत नेक इंसानों की पहचान करने बारे भी जागृत किया गया। उन्होंने बताया कि बड़ी सड़क दुर्घटना होने पर सरकार ने पीड़ित व्यक्ति को एक सप्ताह तक कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान की है।
इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के चिकित्सकों एवं अधिकारियों ने स्वास्थ्य से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की।
===============================================
कैप्टन रमेश शर्मा की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित
बिलासपुर, 31 दिसम्बर: जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बिलासपुर में आज कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आई.टी.) के पद पर कार्यरत कैप्टन रमेश शर्मा के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
इस समारोह में उपनिदेशक, जिला सैनिक कार्यालय हमीरपुर, स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा ने कैप्टन रमेश शर्मा के लगभग 8 वर्ष 9 माह की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि उनका कार्यकाल ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण रहा है। इससे पूर्व कैप्टन रमेश शर्मा ने भारतीय सेना में लगभग 30 वर्ष तथा लगभग 2 वर्ष एनटीपीसी बरमाणा में अपनी बहुमूल्य सेवाएं दी। अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने विभागीय कार्यों के कुशल निष्पादन के साथ-साथ सहकर्मियों का मार्गदर्शन भी किया।
अपने विदाई संबोधन में कैप्टन रमेश शर्मा ने सभी सहयोगियों और विभागीय अधिकारियों का सहयोग एवं स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया तथा अपने सेवाकाल की स्मृतियों को साझा किया।
समारोह के अंत में विभाग की ओर से उन्हें स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया और उनके स्वस्थ, सुखद एवं सफल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर अधीक्षक विनोद नड्डा सहित सैनिक कल्याण कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।