जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कृषि व पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार होंगे मुख्य अतिथि
चंबा, 13 जनवरी-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 77वां जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को चंबा के ऐतिहासिक चौगान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, जिसमें प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रातः 11:00 बजे मुख्य अतिथि सर्वप्रथम ध्वजारोहण करेंगे, तत्पश्चात मार्च-पास्ट का निरीक्षण कर परेड की सलामी लेंगे। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन दिया जाएगा।
समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
=====================================
चंबा 13 जनवरी 2026,
सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारियों/कर्मचारियों से पुनर्नियोजन के लिए आवेदन आमंत्रित,
आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2026 सांय 5 बजे तक
जिला चंबा में सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारियों से पुनर्नियोजन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2026 सांय 5:00 बजे तक है। यह जानकारी देते हुए
उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि जिला चम्बा में लंबित राजस्व मामलों के त्वरित निपटारे के लिए सेवानिवृत्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो एवं पटवारी के पदों का पुनर्नियोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त अधिकारियों का राजस्व विभाग में कम से कम 5 वर्ष सेवाकाल व अधिकतम आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि पुनर्नियोजित तहसीलदार को 70 हजार, नायब तहसीलदार को 60 हजार, कानूनगो को 50 हजार व पटवारी को 40 हजार मासिक वेतन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्र सेवानिवृत्त अधिकारी आवेदन प्रारूप, आवेदन व पुनर्नियोजन से संबंधित अन्य शर्तों व नियमों तथा इस संबंध में अधिक जानकारी उपायुक्त कार्यालय चम्बा अथवा उनकी वेबसाइट https://hpchamba.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं।
======================================
चंबा 13 जनवरी 2026
परिवहन निगम की बसों में किराए में छूट के लिए हिम बस कार्ड आवश्यक,
भविष्य में हिम बस कार्ड के बिना नहीं मिलेगी निगम की बसों में छूट
अब तक चंबा में बनाए जा चुके हैं लगभग 2000 हिम बस कार्ड- डीएम शुगल कुमार
निकट भविष्य में एचआरटीसी की बसों में हिम बस कार्ड के बिना किराये में छूट और निःशुल्क यात्रा की सुविधा नहीं मिलेगी। एचआरटीसी प्रबंधन ने यात्रियों के लिए हिम बस कार्ड अनिवार्य कर दिया है। जिला चंबा में अब तक करीब 2000 लोगों के हिम बस कार्ड बनाए जा चुके हैं। यह जानकारी देते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा के उप मंडलीय प्रबंधक शुगल कुमार ने बताया कि बिना हिम बस कार्ड के निकट भविष्य में सरकारी बसों में किसी भी प्रकार की रियायत नहीं मिलेगी और यात्रियों को पूरा किराया देना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि महिलाओं को मिलने वाली 50 प्रतिशत किराया छूट, दिव्यांगजनों, गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों, पुलिस, प्रेस कर्मियों और छात्रों को दी जाने वाली रियायत केवल हिम बस कार्ड दिखाने पर ही मिलेगी। बस यात्रा के दौरान कार्ड न होने पर लाभार्थियों को सामान्य यात्रियों की तरह पूरा किराया चुकाना पड़ेगा। हिम बस कार्ड की कीमत 236 रुपये रखी गई है। निगम ने यात्रियों की सुविधा के लिए आनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कार्ड बनाने की व्यवस्था की है। मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से एचआरटीसी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है, जबकि लोक मित्र केंद्रों से भी कार्ड बनवाया जा सकता है। इसके लिए आधार कार्ड और एक फोटो अनिवार्य है।
ऐसे बना सकते हैं कार्ड
हिम बस कार्ड मोबाइल फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप या लोक मित्र केंद्र में बनाए जा सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट buspassonline.hrtchp.com पर जाकर आवश्यक जानकारी व दस्तावेजों को अपलोड करने की प्रक्रिया को पूरा करते हुए हिम बस कार्ड बनाया जा सकता है। प्रक्रिया को पूर्ण करने के दौरान भुगतान करने के पश्चात जो रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा, उस का फोटो या इसे नोट कर अपने नजदीकी एचआरटीसी बस स्टैंड के काउंटर पर दिखाकर एचआरटीसी हिम बस कॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं।