चंबा 12 जनवरी 2026,
चंबा के ऐतिहासिक चौगान में मनाया जाएगा 77वां गणतंत्र दिवस समारोहः उपायुक्त मुकेश रेपसवाल
समारोह आयोजन की तैयारियों बारे उपायुक्त ने दिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश
जिला मुख्यालय चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में 77वां जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आयोजन से संबंधित तैयारियों के विषय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को आयोजित किया जा रहे 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में प्रातः 11:00 बजे मुख्य अतिथि सर्वप्रथम ध्वजारोहण करने के पश्चात मार्च पास्ट का निरीक्षण कर परेड की सलामी लेंगे। उसके पश्चात मुख्य अतिथि का संबोधन होगा, जिसके उपरांत विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। समारोह के अंत में विभिन्न प्रतिभागियों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
मुकेश रेपसवाल ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को समारोह की तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को ध्वजारोहण सहित मार्च पास्ट की तैयारियां सुचारू करने को कहा। उन्होंने कहा कि मार्च पास्ट में पुलिस, गृह रक्षक पुरुष एवं महिला, एनसीसी व एनएसएस सहित स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी भी भाग लेंगे। इसके अलावा इस वर्ष पहली बार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा के प्रशिक्षु चिकित्सक तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी मार्च पास्ट का हिस्सा होंगे।
उन्होंने ऐतिहासिक चौगान के साथ साथ शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद चंबा के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त संबंधित विभागों को समारोह स्थल व मुख्य आयोजन स्थल की सजावट, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सहित बैठने इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह हमारे गौरवशाली अतीत को स्मरण करने तथा आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का एक मौका होता है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया कि इस दिन को मात्र अवकाश के रूप में न लें अपितु वे अपने-अपने कार्यालयों में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की इस समारोह में सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ अपने विभागीय दायित्वों को भी गंभीरता से लें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी व एडीसी अमित मेहरा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
==============================================
चंबा 12 जनवरी 2026,
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की एनकोरड समीति की बैठक की अध्यक्षता
नशा तस्करी के दोषी व्यक्तियों की संपत्ति की डिमार्केशन के दिए निर्देश
जिला मुख्यालय चंबा में एनकोरड समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की। एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंस हॉल में आयोजित इस बैठक में जिला मुख्यालय चंबा के विभिन्न विभागों के अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहे, जबकि जनजातीय उपमंडल पांगी व भरमौर सहित सभी उपमंडलों के उपमंडलाधिकारी (ना) बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।
बैठक में समाज को नशा मुक्त बनाने व नशा तस्करी की रोकथाम की दिशा में पुलिस, स्वास्थ्य तथा राज्य कर एवं आबकारी विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा किए जा रहे प्रयासों व इस संबंध में कार्य प्रगति बारे विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशन व मार्गदर्शन में जिला चंबा में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है तथा नशा तस्करी से जुड़े लोगों के खिलाफ निरंतर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यथाशीघ्र नशा तस्करी के दोषी व्यक्तियों की संपत्ति की डिमार्केशन की जाए। उन्होंने सभी उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए की वे अपने-अपने क्षेत्र में गठित नशा निवारण समितियां को और अधिक मजबूत करें तथा उनमें पुलिस व पंचायती राज विभाग से सेवानिवृत अधिकारियों व कर्मचारियों को शामिल करें ताकि ग्रामीण व दुर्गम क्षेत्रों में भी नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम और अधिक मजबूत व कारगर सिद्ध हो सके। बैठक में उपायुक्त ने हाल ही में तीसा उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत शलेला बाड़ी में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति से चरस जब्त किए जाने की कार्यवाही के दौरान स्थानीय बासियो तथा पंचायत प्रधान शलेला बाड़ी द्वारा किए गए झगड़े व दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की तथा कहा कि स्थानीय पंचायत की महिला प्रधान जिस पर कानून की अनुपालना करवाने व न्याय प्रदान करने का दायित्व है द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम देना अत्यंत अनापेक्षित व निंदनीय है। उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।
बैठक का संचालन पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी द्वारा किया गया। उन्होंने जानकारी दी कि जिला में एनडीपीसी एक्ट के तहत दोषी व्यक्तियों की 17 संपत्तियों को लिंक किया गया था तथा उनकी डिमार्केशन पूर्ण करने के उपरांत यह पाया गया कि तीन संपत्तियों पर अवैध कब्जा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 2020 से अब तक जिला के सात सरकारी कर्मचारियों को एनडीपीसी एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया था जिनमें से तीन व्यक्तियों को उनकी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है जबकि दो व्यक्ति अभी न्यायिक रियासत में है तथा दो व्यक्ति सेवारत हैं। उन्होंने जानकारी दी कि जिला चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्ष 2024 में 85 वर्ष 2025 में 101 तथा वर्ष 2026 में अब तक आठ मामले दर्ज किए गए हैं जनवरी 2026 में दर्ज किए गए 8 मामलों के अंतर्गत तीन व्यक्तियों से 2.521 किलोग्राम चरस तथा सात लोगों से 58.15 ग्राम चित्त विराम किया गया है
इस अवसर पर गत बैठक में लिए गए निर्णयों तथा दिए गए दिशा निर्देशों के संबंध में उठाए गए आवश्य कदमों की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने भी मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए भविष्य में और बेहतर प्रयास करने वारे अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी, एडीसी अमित मेहरा, स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर करण हितेषी, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी नूतन महाजन, सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी राहुल, प्रारंभिक शिक्षा विभाग के ओएसडी उमाकांत, शिक्षा विभाग के अधीक्षक ललित शर्मा तथा कल्याण विभाग की अधीक्षक गिलमो देवी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे, जबकि एसडीम डलहौजी अनिल भारद्वाज, भटियात पारस अग्रवाल, भरमौर विकास शर्मा, पांगी अमनदीप सिंह, सलूनी चंद्रवीर सिंह तथा तीसा राजेश जरयाल बैठक में वर्चुअली मौजूद रहे।।
==========================================
चंबा 12 जनवरी 2026
आगामी 26 जनवरी को चंबा में होगा एक दिवसीय ईट राइट मेले का आयोजन
सही खान-पान के जरिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने बारे लोगों को किया जाएगा जागरूक-उपायुक्त चंबा
जिला मुख्यालय चंबा में आगामी 26 जनवरी को एक दिवसीय ईट राइट मेले का आयोजन किया जाएगा, इस आयोजन का उद्देश्य जिला में आम जनमानस को सही खान-पान के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने बारे जागरूक करना है। यह जानकारी उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने इस आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि सही खानपान के विषय में जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 26 जनवरी के दिन चौगान नंबर-1 में आयोजित किया जा रहे ईट राइट मेले में सही खान-पान के संबंध में नागरिकों को शिक्षित व जागरूक किया जाएगा। मेले के दौरान एक विशेष मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन द्वारा खाद्य पदार्थों की आसान टेस्टिंग करने बारे भी लोगों का ज्ञानवर्धन किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि इससे पूर्व 26 मार्च 2022 को जिला मुख्यालय चंबा में इस प्रकार का आयोजन किया जा चुका है जबकि इस वित्त वर्ष के दौरान भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा एवं मानक विंग द्वारा हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला, सिरमौर तथा चंबा में ईट राइट मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि इस आयोजन के दौरान सही खानपान के अलावा सही जीवन शैली को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विभागों के समन्वय के साथ वरिष्ठ नागरिकों (पुरुष और महिला) के लिए वाकथॉन, जूनियर, सीनियर वर्ग के लिए साइकिल रेस आयोजित की जाएगी। यही नहीं आयोजन को और अधिक आकर्षक व मनोरंजक तथा ज्ञानवर्धक बनाने के उद्देश्य से सांस्कृतिक गतिविधियां, शेफ प्रतियोगिता, हेल्दी खाने की आदतों पर एक स्किट, मुसाधा गायन, स्थानीय लोकगीत, डांस, महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर कॉम्पिटिशन, आंगनवाड़ी-आशा वर्कर के बीच रस्साकशी तथा बेस्ट स्टॉल इत्यादि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
===============================
चंबा 12 जनवरी 2026
जिला चंबा में 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होंगे यूनिट टेस्ट
टेस्ट में कमजोर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए शुरू की जाएगी विशेष रेमेडियल कक्षाएं — उपायुक्त चंबा
जिला चंबा में छात्रों की शैक्षणिक प्रगति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कक्षा 10वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए यूनिट टेस्ट एवं रेमेडियल कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
यह युनिट टेस्ट नियमित शिक्षण अवधि के दौरान ही आयोजित किए जाएंगे। कक्षा 10वीं के लिए टेस्ट की अवधि 30 मिनट तथा कक्षा 12वीं के लिए 45 मिनट निर्धारित की गई है। यह टेस्ट बोर्ड परीक्षा पैटर्न एवं अंकन योजना के अनुसार होगा। यह जानकारी उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि यह पहला विकास महाजन उपनिदेशक शिक्षा विभाग से चर्चा के उपरांत आरंभ की गई है तथा जिला के समस्त विद्यालयों को इस संबंध में सभी आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि शीतकालीन स्कूलों में यूनिट टेस्ट ऑनलाइन माध्यम से जबकि ग्रीष्मकालीन स्कूलों में ऑफलाइन माध्यम से आयोजित किए जाएंगे। प्रश्न पत्र टेस्ट से एक दिन पूर्व उपनिदेशक शिक्षा विभाग चंबा कार्यालय द्वारा ई-मेल से भेजे जाएंगे, जबकि वैकल्पिक विषयों के प्रश्न पत्र संबंधित स्कूल स्वयं तैयार करेंगे।
टेस्ट समाप्त होने के उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा तथा अगले दिन विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं दिखाकर सही उत्तरों पर चर्चा की जाएगी। प्रदर्शन के आधार पर छात्रों को दो वर्गों में बांटा जाएगा। कमजोर प्रदर्शन करने वाले ग्रीष्मकालीन स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए रेमेडियल कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। रेमेडियल कक्षाएं 19 जनवरी 2026 से प्रतिदिन सुबह 8:50 से 9:30 बजे तक संचालित होंगी। विशेष कक्षाएं प्रत्येक विषय की सप्ताह में दो दिन लगेंगी। इनमें कक्षा 12वीं के लिए विज्ञान, कला एवं वाणिज्य से संबंधित विषयों तथा कक्षा 10वीं के लिए गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय शामिल होंगे।
उपायुक्त ने बताया कि ग्रीष्मकालीन स्कूलों के सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड जिला कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा के पास रखे जाएंगे, जबकि इस संबंध मे शीतकालीन स्कूलों के सभी रिकॉर्ड संबंधित विषय के अध्यापक द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य के पास जमा करवाए जाएंगे। इस पहल का प्रमुख उद्देश्य शीतकालीन अवकाश के दौरान परीक्षा-उन्मुखी तैयारी को सुदृढ़ करना तथा छात्रों की अवधारणात्मक स्पष्टता एवं प्रदर्शन, नियमित अभ्यास, संदेह निवारण तथा परीक्षा उन्मुखी बनाना है
=============================
जनजातीय खिलाड़ियों के राज्य स्तरीय चयन ट्रायल की तिथि व स्थान में बदलाव
पूर्व में जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी चंबा, जिला चंबा हि० प्र०द्वारा जारी प्रेस नोट के माध्यम से सूचित किया गया था कि अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के खिलाड़ियों हेतु राज्य स्तरीय चयन ट्रायल (चरण-1) का आयोजन दिनांक 15 जनवरी 2026 को जिला खेल कार्यालय, लुहणू ग्राउंड, बिलासपुर (हि. प्र.) में किया जाना प्रस्तावित था । उक्त कार्यक्रम में प्रशासनिक कारणों से आंशिक संशोधन किया गया है। अब यह चयन ट्रायल दिनांक 16 जनवरी 2026 को इंदिरा स्टेडियम, उना, राजकीय महाविद्यालय उना के समीप आयोजित किया जाएगा। अन्य सभी शर्तें एवं पात्रता पूर्व में जारी प्रेस नोट के अनुसार यथावत रहेंगी।