बिजली के स्मार्ट मीटर लगवाने में करें सहयोग
विद्युत उपमंडल लंबलू के सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से की अपील

हमीरपुर 07 जनवरी। विद्युत उपमंडल लंबलू के सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने बताया कि उपमंडल में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने उपमंडल के सभी उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर लगाने आ रहे कर्मचारियों का सहयोग करने की अपील की है।
सहायक अभियंता ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद विद्युत बोर्ड का कोई भी कर्मचारी हर महीने बिजली का बिल वितरित करने उपभोक्ताओं के घर नहीं जाएगा। सभी उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर बिजली का बिल चेक करना होगा तथा उसकी अदायगी स्वयं ऑनलाइन माध्यम से या नजदीकी लोक मित्र केंद्र पर या विद्युत उपमंडल कार्यालय लंबलू में की जा सकती है।
सभी उपभोक्ताओं को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर बिजली बिल से संबंधित संदेश (एसएमएस) नियमित रूप से प्राप्त होते रहेंगे। यदि किसी उपभोक्ता को बिजली बिल से संबंधित संदेश प्राप्त नहीं हो रहे हैं, तो वे विद्युत उपमंडल लंबलू में आकर अपना मोबाइल नंबर अपने उपभोक्ता खाते के साथ लिंक करवा सकते हैं, ताकि उन्हें प्रत्येक माह बिल की जानकारी समय पर प्राप्त हो सके।
सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से निर्धारित समय अवधि के भीतर अपने बिल का भुगतान करने की अपील भी की। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि में बिल का भुगतान न होने की स्थिति में बिजली आपूर्ति बिना किसी पूर्व सूचना के अस्थायी रूप से काट दी जाएगी। कटी हुई बिजली आपूर्ति को पुनः चालू करवाने हेतु उपभोक्ता को लागू श्रेणी के अनुसार 250, 500, 1000 या 1500 रुपये की पुनः संयोजन शुल्क राशि उपमंडल कार्यालय में जमा करवानी होगी। अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता विद्युत उपमंडल लंबलू के दूरभाष नंबर 01972-294400 पर संपर्क कर सकते हैं।

==============================================


11 से 31 जनवरी तक बंद रहेगी जजरी-भठान-घोड़ी धबीरी सड़क

हमीरपुर 07 जनवरी। बड़सर उपमंडल में जजरी-भठान-घोड़ी धबीरी सड़क के अपग्रेडेशन कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात 11 से 31 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि जजरी-भठान-घोड़ी धबीरी सड़क के अपग्रेडेशन कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 11 से 31 जनवरी तक बंद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक कलवाल से बड़ाग्रां, घोड़ी धबीरी वाया जरल, मंजरू, थौन सड़क से आवाजाही कर सकते हैं।
====================================

30 जनवरी तक बंद रहेगी सनाही-हरमसंदा सड़क

हमीरपुर 07 जनवरी। नादौन उपमंडल में सनाही-हरमसंदा सड़क की मरम्मत एवं अपग्रेडेशन कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात 30 जनवरी तक बंद किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि सनाही-हरमसंदा सड़क की मरम्मत एवं अपग्रेडेशन कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 30 जनवरी तक बंद की गई है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक झरेड़ी-सनाही-तेलकर भरयाल सड़क से आवाजाही कर सकते हैं।

===================================

भोरंज में 12 को लोहड़ी उत्सव की संध्या में इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा मचाएंगे धूम

भोरंज 07 जनवरी। उपमंडल मुख्यालय भोरंज में इस बार भी लोहड़ी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 12 जनवरी की शाम को मनाए जाने वाले लोहड़ी उत्सव की सांस्कृतिक संध्या में जाने-माने स्टार कलाकार इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा मुख्य आकर्षण होंगे।
विधायक सुरेश कुमार ने बताया कि लोहड़ी उत्सव की सांस्कृतिक संध्या के लिए अनुज शर्मा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि अनुज शर्मा के अलावा कई स्थानीय लोक कलाकारों को भी सांस्कृतिक संध्या में मंच दिया जाएगा।
विधायक सुरेश कुमार ने सभी क्षेत्रवासियों से इस लोहड़ी उत्सव एवं सांस्कृतिक संध्या में भाग लेने का आग्रह किया है।

==============================

बाल विकास परियोजना चंबा के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों पर आवेदन आमंत्रित

आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी

चंबा, 7 जनवरी -बाल विकास परियोजना चंबा के अंतर्गत विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों को भरने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिला कार्यक्रम अधिकारी (एकीकृत बाल विकास परियोजना) चम्बा कमल किशोर ने बताया कि परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत 6 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं के 45 रिक्त पद भरे जाने प्रस्तावित हैं। जिसमें आँगन बाड़ी केंद्र मढी, मुगला, कैहला, जडेरा, दडोगा, गत्याणु में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केंद्र बनगोटु, नघुंई , हडोठा, टुटी, उदयपुर, झुलाडा, काहलो, थडी, गत्याणु, हुंजाड़, तडोली, गुरेंट, हरदासपुरा-1, टिकरी, देहरा, हडियांजु, टिपरा-2, करंगोरा, पंजियारा, टिककर, कुन्हा, लोधर, झिकडु, सरा, कैहलाला, टिटणु, लमसेरी, थनोटी, पंजूण, घोलटी-2, भामुंई, बांई, सोंथली, धार, भुमणी , कसाकड़ा, सिंगी, ठुकराला, बैंसका, चीमा, सिंडल, सेरु, समुई, नमलीका तथा अप्पर ओबड़ी में आंगनबाड़ी सहायिका के पद भरे जाने हैं।

उन्होंने बताया कि इच्छुक एवं पात्र महिला उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित 31 जनवरी 2026 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी, चंबा के कार्यालय में जमा कर सकती हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। सक्षात्कार 11 और 13 फरबरी को प्रातः 10 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी चम्बा के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं व आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवार का संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के फीडर एरिया का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है व वार्षिक पारिवारिक आय 50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यार्थी को हिमाचली/बोनाफाइड प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र (10वीं प्रमाण पत्र), शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (10+2), आय प्रमाण पत्र (तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा जारी), निवास प्रमाण पत्र (फीडर एरिया), परिवार रजिस्टर नकल इसके अतिरिक्त अन्य प्रमाण पत्र यदि हों तो, जिनमें दिव्यांग / निराश्रत, विधवा परित्यकता,अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो), दो लड़कियों वाले परिवार से संबंध रखने बारे प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी, चंबा व संबंधित आँगनबाड़ी केंद्र वृत्त पर्यवेक्षक कार्यालय से संपर्क कर सकती हैं।

===========================================

ड्राइविंग टेस्ट के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

हरोली के कांगड़ मैदान में आयोजित हुआ वाहन पासिंग एवं जागरूकता कार्यक्रम

ऊना, 7 जनवरी। हरोली विधानसभा क्षेत्र के कांगड़ मैदान में बुधवार को आयोजित ड्राइविंग टेस्ट एवं वाहन पासिंग प्रक्रिया के दौरान आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, मोटर वाहन निरीक्षक समीर दत्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) ऊना अशोक कुमार ने वाहन चालकों और आवेदकों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। उन्होंने वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन के प्रयोग से बचाव, गुड समेरिटन नियमों तथा सुरक्षित ड्राइविंग व्यवहार के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

आरटीओ अशोक कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की पालना से न केवल सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है, बल्कि अनमोल मानव जीवन की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

जनवरी माह में चलाया जा रहा है सड़क सुरक्षा अभियान

आरटीओ ने जानकारी दी कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जनवरी माह के दौरान देशभर में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा भी सड़क सुरक्षा माह – जनवरी 2026 को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग, हिमाचल प्रदेश की ओर से सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा फिल्म महोत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपनी प्रविष्टियां 15 फरवरी तक भेज सकते हैं।

*18 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी ले सकेंगे भाग
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) ऊना, अशोक कुमार ने बताया कि “सड़क सुरक्षा-फिल्म महोत्सव” के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर हिंदी या अंग्रेज़ी भाषा में लघु वीडियो बनाकर भाग ले सकता है। प्रतियोगिता से संबंधित नियम एवं शर्तेंhttps://roadsafety.hp.gov.in/storage/files/tenders/sadak-suraksha-film-mahotsav.pdf लिंक से डाउनलोड की जा सकती हैं।

*ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से प्रविष्टियों की सुविधा
प्रतिभागी अपनी लघु फिल्म/वीडियो ऑनलाइन गूगल फॉर्म लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdh907oNQcKpqWHe1FHqXAF9K8D1FL1X7qSnhSXDjTW4FnvXw/viewform या विभागीय ईमेल departmentoftransporthp@gmail.com पर अनुलग्नक एक सहित भेज सकते हैं। इसके अतिरिक्त, प्रविष्टियाँ परिवहन निदेशालय, प्रमुख एजेंसी/सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ, हिमाचल प्रदेश, शिमला में सीधे भी जमा करवाई जा सकती हैं।

*पात्रता एवं मानदंड
इस प्रतियोगिता में आम नागरिक, विद्यार्थी तथा पेशेवर फिल्म निर्माता भाग ले सकते हैं। न्यूनतम आयु 18 वर्ष (10 दिसंबर, 2025 को या उससे पूर्व) निर्धारित की गई है। देश के सभी राज्यों से प्रविष्टियाँ आमंत्रित हैं। सड़क सुरक्षा पर आधारित फिल्म हिंदी या अंग्रेज़ी भाषा में अधिकतम 5 मिनट अवधि की होनी चाहिए।

*सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाग्तियों को मिलेंगे पुरस्कार
आरटीओ ने बताया कि महोत्सव में चयनित सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 18से 25 वर्ष, 25से 32 वर्ष, 32से 40 वर्ष तथा 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की श्रेणियों में प्रत्येक श्रेणी में 25 हजार रुपये, प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, 20 विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे, जिनमें प्रत्येक पुरस्कार में 5 हजार रुपये एवं प्रमाण पत्र शामिल होगा। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।