मंडी, 21 दिसंबर, 2025-दीपक चंदेल मंडी जिला की बल्ह घाटी के बाल्ट गांव में रहते हैं। अभी छोट-मोटे कार्य कर किसी तरह अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। कठिनाइयां बहुत थीं, मगर उनका सपना विदेश में नौकरी का रहा है। आर्थिक हालात इतने अच्छे न होने से यह दूर की कौड़ी लग रहा था। ऐसे में उनके सपने को साकार करने में सहारा बनी प्रदेश की “सुक्खू सरकार”।
दीपक चंदेल का चयन बाइक राइडर ट्रेड में हुआ है और वे अब संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) में रोजगार से अपने परिवार की बेहतर देखभाल कर पाएंगे। दीपक ने बताया कि अभी तक युवा अपने खर्च पर विदेशों में नौकरी ढूंढते रहे हैं। अब प्रदेश सरकार उन्हें यह अवसर उपलब्ध करवा रही है। रोजगार कार्यालय मंडी में आयोजित साक्षात्कार में भाग लिया और चयन के बाद अब उनका विदेश में नौकरी का सपना पूरा हुआ है। उन्होंने खुशी जताई कि इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। उन्होंने इस जनहितकारी नीति के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।
दीपक जैसे हजारों युवाओं के सपने साकार करने में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पहल पर राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विदेशों में रोजगार प्रदान करने की नीति कारगर सिद्ध हो रही है। इस पहल का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को न केवल हिमाचल में, अपितु विदेशों में भी सुरक्षित, पारदर्शी एवं सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध करवाना है। विदेश मंत्रालय द्वारा निर्धारित नियमों एवं दिशानिर्देशों के अनुरूप प्रदेश के युवाओं को विदेशों में कार्पोरेट व निजी क्षेत्र में भी रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिससे युवाओं को बेहतर एवं व्यापक रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। साथ ही फर्जी एजेंटों के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी की संभावनाएं भी कम हुई हैं।
इसके सफल कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) के माध्यम से पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई गई है। श्रम, रोजगार एवं ओवरसीज प्लेसमेंट विभाग, हिमाचल प्रदेश के माध्यम से एचपीएसईडीसी यह भर्तियां कर रहा है। इस पहल को पायलट आधार पर प्रदेश के चार जिलों कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना तथा मंडी में शुरू किया गया है। चयनित युवाओं को विदेश में अपने कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में संबंधित देश में स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
इसी कार्यक्रम के लाभार्थी पधर क्षेत्र के सरी गांव के भूपेंद्र कुमार ने बताया कि उनका चयन वेयरहाउस हेल्पर के पद के लिए हुआ है। वे बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण हैं और विदेश में कार्य कर बेहतर आय अर्जित करने का सपना देखते थे। चयन के उपरांत उन्हें विदेश स्थित कंपनी में कार्य का मौका मिला है जिससे वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकेंगे। उन्होंने इस प्रभावी योजना के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है।
ग्राम पंचायत बथेरी, उप-तहसील कटौला के फरजंद अली ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि हिमाचल में पहली बार सरकार ने युवाओं को विदेशों में रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में सराहनीय कदम उठाया है। उनके बेटे का भी चयन बाइक राइडर के पद पर हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार की भागीदारी से सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है। युवाओं से आह्वान किया कि वे इस सुनहरे अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रोजगार के लिए मंडी में आयोजित साक्षात्कार के दौरान बाइक राइडर के पदों के लिए 44 युवाओं तथा वेयरहाउस हेल्पर के पदों के लिए पांच अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि बाइक राइडर को मासिक 70 हजार से एक लाख रुपए जबकि वेयरहाऊस हेल्पर को लगभग 34 हजार रुपए की आय होगी। वेतन के साथ उन्हें क्रमशः टिप एवं कमीशन तथा आवास एवं यातायात की सुविधा भी दी जाएगी।