शाहपुर, 19 दिसम्बर-शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज शाहपुर स्थित द गाइड पब्लिक स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रदेश में सरकारी संस्थानों के साथ-साथ निजी शिक्षण संस्थान भी शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने स्कूल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि गाइड पब्लिक स्कूल पिछले 36 वर्षों से शाहपुर क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं दे रहा है। इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर निकले विद्यार्थी आज विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं देकर क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।
केवल सिंह पठानिया ने विद्यालय के प्रबंध निदेशक, प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ को कुशल प्रबंधन हेतु बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि विद्यालय भविष्य में भी इसी प्रकार निरंतर प्रगति करता रहेगा।
उन्होंने शाहपुर की स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सिविल अस्पताल शाहपुर पर अब तक 17 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं तथा 4 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि शीघ्र खर्च की जाएगी। वर्तमान में अस्पताल में 17 चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं तथा शीघ्र ही यहां 4 डायलिसिस मशीनें स्थापित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इच्छाशक्ति से हर कार्य संभव है।
उन्होंने घोषणा की कि आगामी शैक्षणिक सत्र में विद्यालय के प्राइमरी वर्ग के बच्चों को अपनी ओर से पानी की बोतलें भेंट की जाएंगी। साथ ही उन्होंने विज्ञान विषय को प्रोत्साहित करने हेतु विद्यालय प्रबंधन से एक वैज्ञानिक परियोजना तैयार करने को कहा, जिसके लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा तथा परियोजना के शुभारंभ अवसर पर वे स्वयं उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्यातिथि ने इसी विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर वर्तमान में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में सेवाएं दे रहे 21 चिकित्सकों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के मुखिया रविंदर सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग, देशभक्ति एवं स्थानीय संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। इसके उपरांत शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एटीसी शाहपुर की प्रभारी एवं वैज्ञानिक अधिकारी सुनंदा पठानिया, प्रधानाचार्य हरदीप कौर, बीडीओ रैत कमलजीत, कांग्रेस नेता डीडी शर्मा, नगर परिषद शाहपुर की अध्यक्षा ऊषा शर्मा, उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया, जिप सदस्य नीना ठाकुर, पुष्पा जरयाल, उत्तम चम्बियाल, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, सहायक अभियंता लोक निर्माण विपुल, रेंज ऑफिसर सुमित शर्मा, प्रधानाचार्य शमशेर भारती, पूर्व प्रधानाचार्य कीरत सोहल, मनीष पटियाल, एसएचओ शाहपुर करतार सिंह, अश्वनी चौधरी ,राजीव पटियाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।