जन संकल्प सम्मेलन के दौरान मंडी शहर में 11 दिसम्बर को लागू रहेगी विशेष यातायात व्यवस्था: अपूर्व देवगन
सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मार्ग परिवर्तन और भारी वाहनों पर रोक

मंडी, 10 दिसम्बर। जिला दण्डाधिकारी मंडी अपूर्व देवगन ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 117 के तहत आदेश जारी करते हुए बताया कि 11 दिसम्बर को पड्डल मैदान में आयोजित जन संकल्प सम्मेलन के मद्देनजर मंडी शहर में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अस्थाई यातायात व्यवस्थाएं और मार्ग परिवर्तन लागू रहेंगे। इन व्यवस्थाओं का उद्देश्य शहर में यातायात का सुचारु प्रवाह बनाए रखना तथा लोगों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

जिला दण्डाधिकारी ने बताया कि खलियार, बिंद्रावणी, चक्कर और तल्याहड़ की ओर से मंडी शहर में इस अवधि के दौरान सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके अतिरिक्त मंडी बस स्टैंड के बाहर टैक्सी और ऑटो पार्किंग भी अस्थायी रूप से बंद रहेगी।

आदेश के अनुसार तल्याहड़ से मंडी बस स्टैंड की ओर आने वाली सभी बसें सन्यारडी बाइपास, केहनवाल चौक और पुलघराट होते हुए एकतरफा मार्ग से संचालित होंगी। छोटे वाहन इस मार्ग से सामान्य रूप से चल सकेंगे। मंडी से तल्याहड़ की ओर जाने वाली बसों को स्कोडी पुल और जेल रोड होकर एकतरफा भेजा जाएगा, जबकि छोटे वाहनों का आवागमन पूर्ववत जारी रहेगा।

गांधी चौक से विक्टोरिया पुल तक का मार्ग हल्के मोटर वाहनों के लिए एकतरफा रखा गया है, जिसमें दोपहिया और तिपहिया वाहनों को छूट दी गई है। विक्टोरिया पुल की ओर से शहर में आने वाले वाहनों को पुरानी मंडी रोड से होकर भेजा जाएगा।

आदेश में कहा गया है कि आईटीआई चौक से महामृत्युंजय चौक तथा मंडी बाजार की ओर जाने वाला यातायात पुराने सुकेती पुल से एकतरफा चलाया जाएगा। वहीं बाजार से महामृत्युंजय चौक होते हुए आईटीआई चौक की ओर आने वाले वाहनों को नए सुकेती पुल से एकतरफा मार्ग से भेजा जाएगा। पुलघराट और सब्जी मंडी से मलोरी रोड की ओर बसें और अन्य भारी वाहन केवल एकतरफा चलेंगे, जबकि छोटे वाहनों को यातायात की स्थिति के अनुसार चलने की अनुमति होगी।

जिला दण्डाधिकारी ने वाहन चालकों और नागरिकों से आग्रह किया है कि वे 11 दिसम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक इन विशेष व्यवस्थाओं का पालन करें, ताकि जन संकल्प सम्मेलन के दौरान मंडी शहर में यातायात सुचारु और सुरक्षित बना रहे।
======================================
मंडी के पड्डल मैदान में जन संकल्प सम्मेलन के लिए सभी तैयारियां पूरी: डीसी अपूर्व देवगन

मंडी, 10 दिसम्बर। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि 11 दिसम्बर को पड्डल मैदान में आयोजित होने वाले जन संकल्प सम्मेलन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री राहकोट सामुदायिक राहत केन्द्र आम जनमानस को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही माईडीड पोर्टल का लोकार्पण, नक्शा योजना का शुभारम्भ, डिजिटली साइन एवं अपडेटेड जमाबंदी मॉडयूल, बू-नक्शा 5.0 तथा ग्रामीण बैंक के लोगो का अनावरण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री द्वारा राजीव गांधी प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के लाभार्थियों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर किया जाएगा। चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, लाहौल-स्पिति, सिरमौर, सोलन और उना के आपदा प्रभावित लोगों को विशेष राहत राशि जारी की जाएगी। राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ई-टैक्सी सौंपी जाएगी तथा विदेशों में रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं को एयर टिकट और वीजा उपलब्ध करवाए जाएंगे। सुखाश्रय और मुख्यमंत्री शगुन योजना के लाभार्थियों को सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री कार्प मत्स्य पालन योजना, मधु मांडव परियोजना और हिमाचल पुष्प क्रांति योजना के लाभार्थियों को भी सहायता दी जाएगी। किन्नौर जिला के पांच लाभार्थियों को पट्टे जारी किए जाएंगे। कामगार कल्याण बोर्ड के लाभार्थियों को वित्तीय सहायता और मेधावी विद्यार्थियों को डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित की जाएगी। सम्मेलन में स्वतंत्रता सेनानियों तथा महिला कबड्डी विश्व कप विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पड्डल मैदान को कई सेक्टरों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक सेक्टर में अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिला पुलिस द्वारा विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है और पड्डल मैदान व आसपास के क्षेत्रों में पार्किंग स्थलों को चिन्हित कर दिया गया है।