चम्बा, 3 दिसंबर-अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने बताया कि जलग्रहण विकास कार्यों में जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए, भूमि संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार, राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश सरकारों के सहयोग से " वाटरशेड महोत्सव" का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जिला ग्रामीण विकास विभाग के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि वाटरशेड महोत्सव के दौरान विभिन्न गतिविधि आयोजित की जाएगी जिसमें पूर्ण हो चुके वाटरशेड कार्यों का लोकार्पण, नये कार्य के लिए भूमि पूजन, जनभागीदारी 2025 की विजेता परियोजनाओं को पुरस्कार, जनभागीदारी के माध्यम से श्रमदान एवं अन्य वाटरशेड कार्य व सोशल मीडिया प्रतियोगिता शामिल है।
उन्होंने बताया कि जन जागरूकता बढ़ाने और वाटरशेड विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए, एक "सोशल मीडिया प्रतियोगिता" का आयोजन किया जाएगा। इस सोशल मीडिया प्रतियोगिता में, वाटरशेड विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (WDC-PMKSY) और केंद्र व राज्य सरकार की किसी भी अन्य वाटरशेड विकास संबंधी योजनाओं के अंतर्गत जल संचयन संरचनाओं और बागवानी/कृषि वानिकी वृक्षारोपण जैसे वाटरशेड विकास कार्यों से संबंधित रीलों और तस्वीरों पर भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया है जिसमें प्रत्येक विजेताओं को रील में 50 हज़ार और फोटोग्राफी में 1000 रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति किसी भी जल संचयन संरचनाओं चेक डैम, एनीकट, सीमेंट नाला बांध, स्टॉप डैम, फार्म, सामुदायिक, ग्राम तालाब, गैबियन संरचनाएं, गली, प्लग, मिट्टी के नाला बांध, ढीले बोल्डर, खाइयां या डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाई के तहत बागवानी, कृषि तथा वानिकी गतिविधियों और किसी अन्य वाटरशेड केंद्रीय-राज्य सरकार योजना के तहत बनाई गई जल संचयन संरचनाओं और समुदाय के लिए उनके लाभों को दर्शाते हुए 30 से 60 सेकंड की लघु रील और फोटोग्राफ तैयार करनी है।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों द्वारा अपनी सामग्री सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद प्रविष्टियाँ 12 नवंबर से 31 दिसंबर 2025 के बीच ऑनलाइन जमा की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ हैशटैग "#WDC-PMKSY-वाटरशेड महोत्सव 2025" का उपयोग करना अनिवार्य रहेगा
उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को सफल पंजीकरण के संबंध में एक पुष्टिकरण मेल प्राप्त होगा तथा प्रतियोगिता अवधि पूरी होने के बाद, 31 जनवरी 2026, शाम 6.00 बजे तक, प्रतिभागियों को व्यू कमेंट और लाइक का स्क्रीनशॉट जमा करना होगा।
उन्होंने बताया कि आईडब्ल्यूएमपी-डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाई-1 और डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाई-2 के तहत विकसित जल संचयन संरचनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://wdcpmksy.dolr.gov.in पर उपलब्ध होगी।