शाहपुर के बच्चों तक अब विज्ञान पहुँचेगा उनके स्कूल-द्वार : केवल सिंह पठानिया

जिज्ञासा से नवाचार तक — शाहपुर में विज्ञान की नई उड़ान
40 बच्चे करेंगे इसरो, एटॉमिक सेंटर मुंबई और जालंधर साइंस सिटी का शैक्षणिक भ्रमण
शाहपुर, 24 नवंबर-आज शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहपुर से एटीसी शाहपुर के तत्वाधान में, शिक्षा विभाग के सहयोग से संचालित मोबाइल साइंस एग्ज़िबिशन वैन को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के लिए रवाना किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस वैन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवेश के बच्चों तक विज्ञान की जानकारी को उनके द्वार पर पहुँचाना है, ताकि उनमें वैज्ञानिक सोच और जिज्ञासा का विकास हो सके।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि जगाने के लिए यह एक अनूठी पहल है, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया।
विधायक ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी विज्ञान संकाय वाले स्कूलों में यह वैन जाएगी। इसमें लगभग 20 प्रकार के विज्ञान मॉडल हैं, जिनके माध्यम से बच्चे व्यावहारिक रूप से विज्ञान की अवधारणाओं को समझ सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि कार्यक्रम के आधार पर चुने गए पहले 10 उत्कृष्ट बच्चों को इसरो भ्रमण, 10 बच्चों को एटॉमिक सेंटर मुंबई तथा 20 बच्चों को साइंस सिटी जालंधर का शैक्षिक दौरा करवाया जाएगा।
उन्होंने स्कूल प्रबंधन से आग्रह किया कि वे बच्चों को पालमपुर साइंस सेंटर का भी एक्सपोज़र विजिट करवाएं।
साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि यदि शाहपुर के निजी स्कूलों की प्रबंधन समितियाँ चाहें, तो यह वैन निजी स्कूलों में भी जाकर बच्चों को विज्ञान संबंधी जानकारी देगी।
विधायक ने निर्देश दिए कि वैन के स्कूलों में पहुँचने और वहाँ की गतिविधियों की संपूर्ण वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने एटीसी शाहपुर द्वारा बच्चों के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना करते हुए प्रभारी व उनकी पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही पालमपुर साइंस सेंटर का विशेष धन्यवाद भी व्यक्त किया।
कार्यक्रम में पालमपुर साइंस सेंटर के क्यूरेटर डॉ. स्वरूप ने विस्तृत जानकारी दी और शाहपुर में यह कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया तथा एटीसी प्रभारी सुनंदा पठानिया का आभार व्यक्त किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य बलजीत ने भी विधायक महोदय का स्वागत किया तथा कहा कि शाहपुर क्षेत्र के बच्चों के लिए यह गौरव की बात है कि उन्हें घर के नज़दीक ऐसी वैज्ञानिक जानकारी उपलब्ध हो रही है।
इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुनंदा पठानिया, उनकी बेटी हर्षिता पठानिया, बीडीओ रैत कमलजीत, रेंज ऑफिसर सुमित शर्मा, प्रधानाचार्य शमशेर भारती, नरेंद्र, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय,नगर पंचायत शाहपुर के उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया, पार्षद राजीव पटियाल, आजाद सिंह, एसएमसी प्रधान स्वरूप जमवाल, शहरी कांग्रेस प्रधान उत्तम चम्बियाल, तथा विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, अध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
==================================
अवैरी विद्यालय में 70 लाख रुपए से निर्मित भवन लोकार्पित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अवैरी तथा बैजनाथ में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित
प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को उन्नत बनाने तथा गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध : किशोरी लाल

बैजनाथ, 24 नवंबर 2025-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अवैरी तथा बैजनाथ में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस दौरान उन्होंने अवैरी विद्यालय में 60 लाख रुपए की राशि से निर्मित अतिरिक्त भवन तथा 10 लाख रुपए की राशि से निर्मित प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इन भवनों के निर्माण से जहां विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण वातावरण उपलब्ध होगा वहीं विद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों को ओर अधिक सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा।
विधायक किशोरी लाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को उन्नत बनाने एवं प्रत्येक छात्र तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में स्मार्ट क्लासों की स्थापना, विज्ञान एवं कंप्यूटर प्रयोगशालाओं के सुदृढ़ीकरण, खेल सुविधाओं के विस्तार, पुस्तकालयों के आधुनिकीकरण तथा आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए सरकार द्वारा निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंडित संतराम महाविद्यालय बैजनाथ में एम.ए. के 6 विषयों में पढ़ाई प्रारंभ की गई है ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों को अब उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूरदराज न जाना पड़े।
उन्होंने उपस्थित लोगों तथा बच्चों को नशे से दूर रहने एवं समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि या नशे से संबंधित व्यक्ति दिखाई दे तो इसकी सूचना अभिभावकों एवं पुलिस प्रशासन को तुरंत दें।
समारोहों में विद्यार्थियों ने लोकनृत्य, गीत-संगीत, नाट्य प्रस्तुति एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का मनमोहक प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों, अनुशासन एवं प्रतिभा के आधार पर मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं विद्यालय को प्रोत्साहन स्वरूप 11-11 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा भी की।
अवैरी विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार वर्मा तथा बैजनाथ विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक सेन ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक, सांस्कृतिक, क्रीड़ा एवं अन्य गतिविधियों में विद्यालय द्वारा प्राप्त उपलब्धियों का विस्तृत विवरण रखा।
समारोहों में प्रधान अवैरी अश्वनी कुमार, उपप्रधान अवैरी सचिन सूद, एस एम सी प्रधान अंजू देवी, सहायक अभियंता जलशक्ति शरती शर्मा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस सचिव रमेश चड्डा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जमवाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौधरी, सह मीडिया प्रभारी अजय गौड़, कार्यकर्ता उमेश, सुशील, संतोष, शांति, विनोद, राजिंद्र, उत्तम, विधि सहित अभिभावक, अध्यापकगण तथा अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
=======================================
बैजनाथ मंदिर पार्किंग से चौबीन चौक तक संयुक्त निरीक्षण
एस डी एम ने पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश

बैजनाथ, 24 नवंबर 2025-उपमंडलाधिकारी बैजनाथ संकल्प गौतम की अध्यक्षता में आज मंदिर पार्किंग से चौबीन चौक तक विभिन्न विभागों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में राजस्व विभाग, नगर पंचायत, पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग एवं राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने क्षेत्र में बढ़ते यातायात दबाव, अनियंत्रित पार्किंग, अतिक्रमण, स्वच्छता की कमी तथा यात्रियों और दुकानदारों की समस्याओं का स्थलीय मूल्यांकन किया। उन्होंने सभी विभागों को तत्काल प्रभाव से आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

एसडीएम संकल्प गौतम ने बसों, छोटी गाड़ियों तथा दुपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से बस पार्किंग के लिए नए स्थान, तथा हल्के वाहनों व दुपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्पॉट चिन्हित करवाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि चिन्हित क्षेत्रों में नो पार्किंग जोन के बोर्ड और सड़क मार्किंग शीघ्र लगाई जाए तथा पार्किंग व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए चौबीन चौक में नया बस पार्किंग स्थल भी निर्धारित किया जाए।
उन्होंने पुलिस विभाग को आदेश दिया कि नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वालों पर निर्धारित नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाए। इसी के साथ एसडीएम ने टैक्सी चालकों को केवल निर्धारित टैक्सी स्टैंड में ही वाहन खड़ा करने के निर्देश दिए तथा अनधिकृत पार्किंग पर रोक लगाने को कहा।

निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण तथा अवैध कब्जों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए। एसडीएम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे अपनी दुकान का सामान निर्धारित सीमा से बाहर न रखें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नगर पंचायत को सड़क किनारे कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाने, डस्टबिन स्थापित करने तथा नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

साथ ही एसडीएम ने पैदल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने, धार्मिक क्षेत्र एवं बाजार क्षेत्र में साफ-सुथरे पैदल मार्ग सुनिश्चित करने तथा यातायात व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव दिया। उन्होंने मंदिर क्षेत्र व बाजार क्षेत्र के लिए समग्र यातायात प्रबंधन योजना तैयार करने का भी निर्देश दिया ताकि भीड़भाड़ वाले समय में यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।
एसडीएम संकल्प गौतम ने कहा कि बैजनाथ में पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को समन्वित प्रयास कर निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए और जनता से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें।
इस दौरान तहसीलदार बैजनाथ रमन ठाकुर, नगर परिषद बैजनाथ के कार्यकारी अधिकारी चमन लाल कपूर, थाना प्रभारी बैजनाथ यादेश ठाकुर, क्षेत्रीय प्रबंधक एच०आर० टी०सी० शशांक धीमान, व्यापार मंडल प्रधान मनोज कपूर सहित राजस्व, राष्ट्रीय उच्च मार्ग, पुलिस तथा अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।