ऊना में कानून व्यवस्था पर जिला प्रशासन का कड़ा रुख
उपायुक्त जतिन लाल ने दिए सख्त निर्देश, बोले... बख्शे नहीं जाएंगे कानून से खिलवाड़ करने वाले, असामाजिक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई
ऊना, 20 नवंबर. ऊना जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए उपायुक्त जतिन लाल ने सभी संबंधित विभागों को सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि हुड़दंगियों और सीमांत क्षेत्रों से आने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें और किसी भी उल्लंघन पर तत्काल और सख्त कार्रवाई करें।
वे गुरुवार को कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित यादव सहित प्रशासन तथा पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
जतिन लाल ने बैठक में दोहराया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना और आम जनता को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। कानून और शांति व्यवस्था के उल्लंघन पर प्रशासन बिल्कुल भी नरमी नहीं बरतेगा।
पुलिस पेट्रोलिंग पर जोर, बनेगी क्विक रिस्पॉन्स टीम
उपायुक्त ने बताया कि जिले में कानून-व्यवस्था की प्रभावी निगरानी के लिए 7–8 सदस्यीय क्विक रिस्पॉन्स टीम गठित की जाएगी। यह टीम दिन-रात हाईवे और संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग करेगी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
जिले में सभी हथियार लाइसेंसों की होगी समीक्षा
जतिन लाल ने कहा कि जिले में अब तक जारी सभी हथियार लाइसेंसों की समीक्षा की जाएगी। प्रत्येक थाना प्रभारी अपने क्षेत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। जिन मामलों में भूमि विवाद या अन्य शिकायतों से जुड़े व्यक्तियों के पास हथियार लाइसेंस पाए जाएंगे, उनके लाइसेंस तुरंत निलंबित कर हथियार जब्त किए जाएंगे।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन या सार्वजनिक रूप से हथियार लहराने वालों पर भी सख्त दंडात्मक कार्रवाई होगी।
वाहनों की हो सघन चेकिंग, फील्ड में हो सक्रिय उपस्थिति
उपायुक्त ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि सीमा क्षेत्रों से आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग की जाए। विभिन्न स्थानों पर रैंडम छापेमारी अभियान चलाएं। पुलिस सड़क पर सक्रिय उपस्थिति बनाए और एरिया डॉमिनेंस सुनिश्चित करे।
अवैध अहातों पर करें कार्रवाई
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि शराब ठेकों के साथ जुड़े सभी अहातों की अनुमति संबंधी जांच करें। इसके लिए पुलिस और आबकारी विभाग संयुक्त रूप से निरीक्षण करें और किसी भी उल्लंघन की स्थिति में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें।
अवैध खनन पर और कड़ी निगरानी
जतिन लाल ने जिले में अवैध खनन गतिविधियों पर और कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टिप्परों की आवाजाही के मार्गों पर चेकपोस्ट स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में लगभग 6–8 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सीसीटीवी प्रणाली स्थापित की जा रही है, जिससे पूरी निगरानी व्यवस्था प्रभावी होगी।
वहीं, बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देशों के पूर्ण पालन पर जोर दिया और कहा कि उल्लंघन करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा, एसडीएम ऊना अभिषेक मित्तल, एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल, एसडीएम गगरेट सौमिल गौतम, सभी डीएसपी, खनन और आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
============================================
हमारा शौचालय, हमारा भविष्य अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर ज़िला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित*
ऊना, 20 नवम्बर। जिला विकास कार्यालय ऊना के बैठक हाल में आज (गुरुवार ) को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत आयोजित हमारा शौचालय, हमारा भविष्य अभियान की समीक्षा एवं प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी ऊना रामनवीर चौहान ने की।
बैठक में यह सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया कि सभी खंड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित कॉम्यूनिटी सेनेटरी कॉम्प्लेक्स की मरम्मत, सुधार और पूर्ण कार्यक्षमता को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें। जिला विकास अधिकारी ने वर्ष 2025–26 के लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए और निर्माण कार्य में गुणवत्ता तथा पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए कि जिन परिवारों के पास व्यक्तिगत शौचालय नहीं है, उन्हें शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही जिन शौचालयों में मरम्मत की आवश्यकता है, उनकी समय पर मरम्मत, सफाई एवं रखरखाव कार्य सुनिश्चित किए जाएं। अभियान अवधि के दौरान स्वच्छता गतिविधियों, सौंदर्यीकरण, सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रमों को और अधिक मजबूत करने पर भी बल दिया गया।
जिला विकास अधिकारी रमणवीर चौहान ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विभाग पूर्ण प्रतिबद्धता, सकारात्मक दृष्टिकोण और आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि “हमारा शौचालय, हमारा भविष्य” अभियान को जमीनी स्तर पर प्रभावी और परिणाममुखी बनाया जा सके।
बैठक में खंड विकास अधिकारी बंगाणा किशोरी लाल वर्मा, खंड विकास अधिकारी अंब ओम पल डोगरा, जिला समन्वयक एसबीएम-जी सुरेश वर्मा, सभी ब्लॉक नोडल ऑफिसर्स और खंड समन्वयकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।