शाहपुर, 16 नवंबर-शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज मुंदला पंचायत के वार्ड नंबर 4 में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा निर्मित जोल पुल का विधिवत उद्घाटन किया। लगभग 12 लाख रुपये की लागत से तैयार यह पुल और मोक्षधाम में विभिन्न कार्य स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी करते हैं ।
उपमुख्य सचेतक ने कहा कि शाहपुर विधानसभा का सर्वांगीण विकास ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री महोदय द्वारा स्वीकृत लाखों की धनराशि से इस पंचायत में अनेक विकास कार्य पूरे किए गए हैं, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूँ।
उन्होंने बताया कि पंचायत की चम्बड़ बस्ती में बाड़बंदी की जाएगी ताकि किसानों की फसलें जंगली जानवरों से सुरक्षित रहें।
उन्होंने बताया कि कोहले वाले रास्ते के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि शीघ्र उपलब्ध करवाई जाएगी। पूरे क्षेत्र में उचित सोलर लाइटें स्थापित कर लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी।
युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए पठानिया ने पंचायत के पांचों वार्डों के युवाओं को एक-एक स्पोर्ट्स किट भेंट की।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए चिन्मय, उपाऊ, राधेश्याम, जागरूकता और मुंदला महिला मंडलों को 11-11 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान राकेश कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और पंचायत में करवाए गए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
सरिता सैनी ने भी गांव की विभिन्न मांगों को मुख्यातिथि के समक्ष रखा।
इस अवसर पर गांव के विकास में सहयोग देने वाले सज्जनों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बीएमओ शाहपुर डॉ. कविता, बीडीओ रैत कमलजीत, सहायक अभियंता जलशक्ति रज्जाक मोहम्मद, सहायक अभियंता लोक निर्माण बलवीत, रेंज ऑफिसर सुमित शर्मा, नायब तहसीलदार राजिंदर पठानिया, पीटीएफ प्रधान दलजीत पठानिया, कांग्रेसी नेता डी.डी. शर्मा, प्रधान डोहब तिलक चौधरी, उपप्रधान मंजू, विश्वकांत, स्वर्णा देवी,भगवान दास,अनेक गणमान्य नागरिक व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।