ग्वालपत्थर में किसानों को बताया प्राकृतिक खेती का महत्व
आतमा परियोजना के तहत आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने दी जानकारी
नादौन 08 अक्तूबर। किसानों को भारत की पारंपरिक प्राकृतिक खेती के बारे में प्रशिक्षित करने के लिए बुधवार को नादौन उपमंडल के गांव ग्वालपत्थर में आतमा परियोजना हमीरपुर की ओर से एक कार्यशाला आयोजित की गई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए आतमा परियोजना हमीरपुर के निदेशक डॉ. नितिन शर्मा ने कहा कि प्राकृतिक खेती से उगाए गए खाद्यान्न स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित एवं पौष्टिक होते हैं और इससे जमीन की उर्वरा शक्ति भी कायम रहती है तथा पर्यावरण एवं जल संरक्षण भी होता है। इसलिए, किसानों को इसी पद्धति से खेती करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित कर रही है तथा इस विधि से तैयार की गई फसलों को उच्च दाम दे रही है, जिससे किसानों की आय में अच्छी-खासी वृद्धि हो सकती है। प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की को सरकार 40 रुपये, गेहूं 60 रुपये और हल्दी को 90 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीद रही है। उन्होंने बताया कि इस सीजन में तैयार मक्की की खरीद के लिए शीघ्र ही हमीरपुर के पक्का भरो और नादौन में खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
कार्यशाला के दौरान उप परियोजना निदेशक डॉ. राजेश कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा के प्रभारी डॉ. विशाल डोगरा, डॉ. नवनीत जरियाल, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय नेरी की वरिष्ठ विज्ञानी डॉ. दीपा शर्मा, डॉ. शिवानी चौहान, ग्रीनरी एग्री बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अनिल शर्मा, डॉ. नरेंद्र ठाकुर, डॉ. अक्षय चड्ढा और अन्य विशेषज्ञों ने भी किसानों का मार्गदर्शन किया।===========================
किशोरों-युवाओं को तंबाकू से दूर रखने के लिए 60 दिवसीय अभियान
9 अक्तूबर से 8 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी कई गतिविधियां
शिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर कसेगा शिकंजा
हमीरपुर 08 अक्तूबर। तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत जिला हमीरपुर मंे भी 9 अक्तूबर से 8 दिसंबर तक एक विशेष मुहिम के तहत कई जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी और सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों तथा शिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा।
तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के क्रियान्वयन के संबंध में बुधवार को हिमाचल प्रदेश की स्वास्थ्य सचिव के साथ वर्चुअल माध्यम से हुई बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक में उपायुक्त अमरजीत सिंह ने अभियान की रूपरेखा तय की।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ मेडिकल कालेज, पुलिस, शिक्षा, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल, श्रम एवं रोजगार, शहरी निकायों, सूचना एवं जनसंपर्क, खाद्य सुरक्षा एवं दवा नियंत्रण और अन्य विभाग भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के लिए जारी सभी दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि 60 दिवसीय अभियान के दौरान आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों, चालान और अन्य कार्रवाई की प्रतिदिन फोटो एवं वीडियो सहित रिपोर्ट प्रेषित करें, ताकि इन्हें वेबपोर्टल पर अपलोड किया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि एक व्यक्ति के जीवन की किशोरावस्था और युवावस्था सबसे संवेदनशील अवस्था होती है। अगर इस अवस्था में उसे तंबाकू से बचाया लिया जाए तो फिर उसे तंबाकू की लत लगने की आशंका काफी कम हो जाती है। इसी मद्देनजर यह अभियान चलाया जा रहा है।
उपायुक्त ने सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं से भी इस अभियान में योगदान देने की अपील की है, ताकि इस अभियान को एक जन आंदोलन का रूप दिया जा सके।
बैठक में एसपी भगत सिंह ठाकुर, सीएमओ डॉ. प्रवीण चौधरी, मेडिकल कालेज अस्पताल के एमएस डॉ. देसराज शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
=========================
युवाआंे के लिए विदेश में रोजगार के सुनहरे मौके, बड़ू में सुनील शर्मा बिट्टू करेंगे अभियान का शुभारंभ
चयनित उम्मीदवारों को संयुक्त अरब अमीरात में मिलेगा रोजगार का मौका, उम्मीदवारों के पास होना चाहिए पासपोर्ट
हमीरपुर 08 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश के युवाओं को विदेशों में भी रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक विशेष पहल की है। उन्होंने श्रम एवं रोजगार विभाग और हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) के माध्यम से युवाओं को विदेशों में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए एक ऐसी योजना आरंभ की है, जिससे प्रदेश के युवा पूरी कानूनी प्रक्रिया एवं विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय नियमों की अनुपालना करते हुए विदेशों में सुरक्षित ढंग से नौकरी करने में सक्षम होंगे। वे किसी भी अवैध एजेंट के झांसे में आए बगैर विदेशों में अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी पाकर अपने एवं अपने परिजनों के सपनों को साकार कर सकते हैं।
प्रदेश सरकार की इसी योजना के तहत वीरवार को बड़ू स्थित राजकीय बहुतकनीकी कालेज में विदेशी भर्ती अभियान एवं रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू वीरवार सुबह करीब 10 बजे इस मेले का शुभारंभ करेंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि वैध पासपोर्ट धारक और गूगल फार्म के माध्यम से अपना पंजीकरण करने वाले युवा इस विदेशी रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। इसमें चयनित युवाओं को संयुक्त अरब अमीरात में रोजगार दिया जाएगा। विदेश जाने के लिए चयनित उम्मीदवारों को केवल 30 हजार रुपये का शुल्क एवं जीएसटी देना होगा। यह मेला मुख्यतः कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में रोजगार के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसमें उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता की शर्त नहीं है।
जिला रोजगार अधिकारी ने इच्छुक युवाओं से गूगल फॉर्म forms.gle/9ysKjwCB9rzpaq3H7 पर अपना पंजीकरण करने तथा अपने साथ पासपोर्ट एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लेने की अपील भी की है।
==========================
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चौधरी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चौधरी जी ने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जिला हमीरपुर में 2860 मेडिकल कैंपों का आयोजन किया गया यह कैंप हेल्थ वेलनेस केंद्रों,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, नागरिक
अस्पतालो मे आयोजित किए व मल्टी स्पेशलिटी कैंप भी लगाये गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य किशोरियों व महिलाओं के स्वास्थ्य की मुफ्त जांच करना था
इसमें 15 से 49 साल की महिलाओं में अनीमिया, उच्च रक्तचाप डायबिटीज,छाती का कैंसर व असंक्रामक रोगों की मुफ्त जांच की गई ।इन कैंपों में 85215 लोग आये और 3273 महिलाओं की एएनसी स्क्रीनिंग की गई और एचबी टेस्ट 78361 लोगों का किया गया और 3425 बच्चों को वैक्सीन की खुराक दी गई और 66073 लोगों की कैंसर की स्क्रीनिंग की गई और 74146 की उच्च रक्तचाप व मधुमेह की जांच की गई और टीबी के लिए 72235 लोगों की स्क्रीनिंग की गई साथ ही 908 निक्षय मित्रों का पंजीकरण किया गया और 77786 लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों के लिए परामर्श दिया गया इसके साथ ही लोगों को संतुलित आहार लेने और तेल व नमक का कम इस्तेमाल करने,फल सब्जियां उपयोग करने व एक्सरसाइज,योग व मेडिटेशन करने की सलाह दी गई।
=============================================
डायलिसिस के लिए प्राइवेट अस्पतालों की हिमकेयर इम्पैनलमेंट 31 मार्च तक बढ़ाई
हमीरपुर 08 अक्तूबर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किडनी के मरीजांे की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केयर स्कीम (हिमकेयर) के माध्यम से डायलिसिस सेवाओं हेतु प्राइवेट अस्पतालों की इम्पैनलमेंट 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के सचिव की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार इन अस्पतालों की इम्पैनलमेंट एक अक्तूबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दी गई है।
===========================
लोक कलाकारों ने बताई सरकारी योजनाएं, नशे से बचाव का भी दिया संदेश
हमीरपुर 08 अक्तूबर। अनुसूचित जाति के कल्याण, उत्थान और सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, इस वर्ग के लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाए गए अधिनियमों तथा नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आरंभ किए गए विशेष जागरुकता अभियान के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत दिम्मी, कैहरवीं, नाहलवीं और बाड़ी में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
ग्राम पंचायत नाहलवीं और बाड़ी में आयोजित कार्यक्रमों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध त्रिवेणी कला संगम के लोक कलाकारों ने निशांत गिल की अगुवाई में गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने अपनी प्रस्तुतियों में नशे से बचाव का संदेश भी दिया।
इसी प्रकार, विभाग से संबद्ध एक अन्य सांस्कृतिक दल जीवन म्यूजिकल ग्रुप के लोक कलाकारों ने जीवन कुमार और सुनील सोनी की अगुवाई में ग्राम पंचायत दिम्मी और ग्राम पंचायत कैहरवीं में लोगों को अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित योजनाओं से अवगत करवाया और नशे से बचाव के प्रति भी जागरुक किया।
===========================
ऊना में चलेगा 60 दिवसीय तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0
सभी विभागों की संयुक्त भागीदारी से तम्बाकू मुक्त ऊना – तम्बाकू मुक्त हिमाचल का लक्ष्य
ऊना, 8 अक्तूबर. ऊना जिले में 9 अक्तूबर से 8 दिसंबर तक ‘तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0’ संचालित किया जाएगा। यह अभियान पूर्व में चलाए गए तम्बाकू मुक्त युवा अभियानों का तीसरा चरण है, जो नई रणनीति और व्यापक जनभागीदारी के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस 60 दिवसीय अभियान का उद्देश्य तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना, युवाओं को नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना और ऊना को तम्बाकू मुक्त जिला बनाना है, ताकि ‘तम्बाकू मुक्त हिमाचल’ के लक्ष्य की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया जा सके।
यह जानकारी सहायक आयुक्त वरिंद्र शर्मा ने बुधवार को यहां आयोजित बैठक के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि अभियान में सभी विभागों की संयुक्त भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसमें पंचायती राज संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों और स्वयंसेवी समूहों को भी सहयोग लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ गांवों को भी तम्बाकू मुक्त घोषित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। इसमें जनसामान्य में तम्बाकू मुक्त जीवनशैली के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने पर बल रहेगा। इसके लिए डिजिटल मंचों का भी समुचित सदुपयोग किया जाएगा।
स्वास्थ्य सचिव ने दिए दिशा-निर्देश कानूनी प्रावधानों के सख्त पालन पर जोर
बैठक से पहले, प्रदेश की स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी ने शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों की बैठक ली। उन्होंने अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने तम्बाकू नियंत्रण से जुड़े सभी कानूनी प्रावधानों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि समाज में सकारात्मक उदाहरण और स्पष्ट संदेश जा सके।
अभियान में हर विभाग की भूमिका तय
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. एस.के. वर्मा ने बताया कि 'तम्बाकू छोड़ो, ज़िंदगी चुनो' संदेश के साथ सभी विभागों के सहयोग से जिले में विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग इस अभियान का नोडल विभाग है। विभाग तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का संचालन करते हुए तम्बाकू त्याग केंद्रों के माध्यम से परामर्श और औषधीय सहायता उपलब्ध कराएगा।
पुलिस विभाग तम्बाकू नियंत्रण से संबंधित कानूनी प्रावधानों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करेगा, जबकि शिक्षा विभाग शिक्षण संस्थानों में तम्बाकू निषेध नियमों का पालन, विद्यार्थियों में जागरूकता और प्रतिज्ञा कार्यक्रमों के आयोजन की जिम्मेदारी निभाएगा। शहरी विकास, पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग तम्बाकू विक्रेता लाइसेंसिंग नियम 2018 के अनुपालन, सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध और तम्बाकू मुक्त ग्राम अभियान को गति देंगे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग जन-जागरूकता, मीडिया समन्वय, प्रचार सामग्री निर्माण और संचार के विविध माध्यमों से जागरूकता संदेश के व्यापक प्रचार की जिम्मेदारी देखेगा, जबकि आबकारी एवं कराधान विभाग बिना चेतावनी वाले तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर दंडात्मक कार्रवाई और अवैध तस्करी पर नियंत्रण सुनिश्चित करेगा।
अभियान में आयुष विभाग और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, जोनल अस्पताल के एमएस डॉ. संजय मनकोटिया, जिला तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंकित चौधरी, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार, डीएफएससी राजीव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
=========================
जेएनबी पेखुबेला में कक्षा 9वीं और 11वीं की प्रवेश पंजीकरण तिथि बढ़ी
ऊना, 8 अक्तूबर। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय(जेएनबी) पेखुबेला के प्राचार्य राज सिंह ने बताया कि आगामी शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि को बढ़ाकर 21 अक्तूबर तक कर दिया गया है। इससे पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 7 अक्तूबर निर्धारित की गई थी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी अपना आवेदन पत्र एवं विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक www.navodaya.gov.in पर जा सकते हैं। इसके साथ ही, कक्षा 9वीं के लिए https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix9 और कक्षा 11वीं के लिए https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix11/ पर ऑनलाइन लॉगइन करके अपना पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन करने के लिए सुधार विंडो 22 से 25 अक्तूबर (4 दिनों) तक खुली रहेगी।
====================================
मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग में दाखिले के लिए 24 तक करें आवेदन
ऊना, 8 अक्तूबर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ऊना में सत्र 2025-26 के लिए एक वर्षीय मोटर ड्राइविंग एवं हेवी अर्थ मूविंग मशीनरी ऑपरेटर ट्रेनिंग अंब और ऊना में दाखिले के लिए 24 अक्तूबर तक आवेदन मांगे गए हैं। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य आईटीआई ऊना अंशुल भारद्वाज ने बताया कि अभ्यर्थी दाखिले के लिए निर्धारित प्रपत्र सामान्य श्रेणी के लिए 300 रुपये और आरक्षित वर्गों के लिए 200 रुपये भुगतान करके संबंधित संस्थान से किसी भी कार्य दिवस के दौरान प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण की वार्षिक फीस 10,570 रुपये रहेगी। इसके लिए अभ्यर्थी की आयु 20 वर्ष निर्धारित की है तथा शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और लाइट मोटर व्हीकल का लाइसेंस होना अनिवार्य है।
=========================================
सलोह और दुलैहड़ में एससी/एसटी शिक्षा ऋण योजना बारे ग्रामीण किए जागरूक
ऊना, 8 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के युवाओं को तकनीकी विषयों और व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षा ऋण योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। इस योजना के अंतर्गत 75 हजार रुपये तक का ऋण ब्याज मुक्त तथा 75 हजार से 1.5 लाख रुपये तक का ऋण 4 से 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध करवाने का प्रावधान है।
योजना के तहत छात्र के माता-पिता या अभिभावक को सह-ऋणी बनना आवश्यक है। यह सुविधा केवल उन्हीं परिवारों के छात्रों को दी जाती है जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 3 लाख रुपये से कम है। इस योजना के माध्यम से डिप्लोमा और डिग्री कोर्सेज जैसे जेबीटी, एमबीबीएस, इंजीनियरिंग, एक वर्षीय होटल मैनेजमेंट, एमबीए, जीएएमएस, एमएस, नर्सिंग आदि पाठ्यक्रमों के लिए भी ऋण सुविधा उपलब्ध है। ऋण की वसूली कोर्स पूर्ण होने के दो वर्ष बाद अथवा नौकरी मिलने पर, जो पहले हो, से शुरू हो जाती है।
यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध नाट्यदल पूर्वी कलामंच जलग्रां टब्बा ने बुधवार को अभियान के दूसरे चरण के तीसरे दिन हरोली उपमंडल के सलोह और दुलैहड़ में आयोजित गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों को दी।
कलाकारों ने बताया कि शिक्षा ऋण योजना आर्थिक रूप से कमजोर एससी और एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और अपने सपनों को साकार करने में मदद करती है। साथ ही, उन्होंने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, इंदिरा गांधी सुख सुरक्षा योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी।
इस दौरान कलाकारों ने नशा निवारण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि नशा समाज के लिए एक गंभीर बुराई है, जिससे दूर रहकर ही एक स्वस्थ और प्रगतिशील समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने लोगों से नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
इस मौके पर सलोह की प्रधान अनीता जसवाल, दुलैहड़ के प्रधान नंद किशोर, वार्ड सदस्य पवन कुमार, पूनम कुमारी सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
=========================================
विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
चंबा, 8 अक्तूबर-प्रदेश सरकार के विशेष प्रचार अभियान के तहत संतोष जागृति कला मंच लुडेरा ने विधान सभा क्षेत्र चुराह के चांजू और चरडा में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों में कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही नशे के बढ़ते दुष्प्रभावों के बारे में भी विस्तार से बताया।
नाट्य दल के कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति विकास निगम के माध्यम से अनुसूचित जाति के लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने तथा शिक्षा ग्रहण करने के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने बताया कि उच्च लागत सावधि ऋण योजना के तहत हिमाचल के स्थाई निवासी अनुसूचित जाति से संबंधित व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपए तक है को अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए आठ प्रतिशत की ब्याज दर पर 50 लाख रुपए तक की ऋण सुविधा उपलब्ध है। हिम स्वावलंबन योजना के तहत 2 लाख 50 हजार रुपए तक की वार्षिक आय वाले अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिए 8% ब्याज दर पर 3 से 5 लाख रुपए तक की ऋण सुविधा उपलब्ध है जिसमें 50 हजार रुपए तक की सब्सिडी का भी प्रावधान है। इसी प्रकार माइक्रो क्रेडिट फाइनेंस के अंतर्गत 6.5% की ब्याज दर से 1 लाख 40 हजार रुपए तक की ऋण सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त शिक्षा ऋण योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति से संबंधित हिमाचली व्यक्तियों के लिए जिनकी आय 3 लाख रुपए तक है को 6.5% की ब्याज दर पर 40 लाख रुपए तक की ऋण सुविधा उपलब्ध है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को न केवल सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि नशा मुक्ति का सशक्त संदेश भी समाज तक पहुँचाया गया।
==================================================
पांगी में आदि कर्म योगी अभियान का शुभारंभ
केंद्र सरकार का आदि कर्म योगी अभियान पहुंचा पांगी — 48 गांव होंगे लाभान्वित : रमन घरसंगी
पांगी, 8 अक्टूबर-उपमंडल पांगी के मुख्यालय किलाड़ में बुधवार को आदि कर्म योगी अभियान का शुभारंभ उपमंडलाधिकारी (नागरिक) पांगी रमन घरसंगी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘आदि कर्म योगी अभियान’ के तहत जिला चंबा के लगभग 156 गांवों को इस अभियान में शामिल किया गया है, जिनमें उपमंडल पांगी के 48 गांव शामिल किए गए हैं। इस अभियान के अंतर्गत पांच विभागों के प्रमुख अधिकारियों व कर्मचारियों की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया है। टीम आगामी 4 से 5 दिनों तक पांगी की चिन्हित पंचायतों में विभिन्न शिविरों का आयोजन करेगी। इस दौरान स्वयं सहायता समूह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, युवक मंडल, मल्टी टास्क वर्कर, पैरा पंप ऑपरेटर, फॉरेस्ट गार्ड, वन मित्र, पंचायत सचिव तथा सिलाई अध्यापिका भी सक्रिय रूप से कार्य करेंगे। इनके सहयोग से ग्राम विज़न डॉक्युमेंट तैयार किया जाएगा, जिसे आगे चलकर आदि सेवा केंद्र में संकलित कर केंद्र सरकार को प्रेषित किया जाएगा। टीम के द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर पिछड़े गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए ग्रामवासियों से परामर्श लेकर योजनाएं भी तैयार की जाएंगी।
इस अवसर पर विकासखंड अधिकारी योगेश वर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी, महिला मंडलों के सदस्यों सहित आशा वर्कर भी उपस्थित रहीं।
==================================================
डिडणु में पोषण माह के तहत शिशु और बाल आहार पर जागरूकता शिविर आयोजित
मंडी, 8 अक्तूबर। राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर बाल विकास परियोजना धर्मपुर के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र डिडणु (सर्कल बरोटी) में बुधवार को शिशु एवं बाल आहार विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सुषमा देवी ने की। कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षिका सुमना देवी के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर महिला मंडल प्रधान गीता देवी, स्वयं सहायता समूह प्रधान चंपा देवी, आशा कार्यकर्ता बबली देवी, पंचायत सदस्य मीना देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शारदा देवी, सुनीता देवी, विमला देवी सहित स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को शिशु और छोटे बच्चों में कुपोषण को रोकने और सही आहार की आदतें विकसित करने संबंधी जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि जन्म के एक घंटे के भीतर शिशु को मां का दूध अवश्य पिलाना चाहिए और छह महीने तक केवल स्तनपान ही कराना चाहिए न पानी, न दूध, न कोई अन्य पदार्थ। छह माह के बाद धीरे-धीरे घर का पौष्टिक आहार देना प्रारंभ करना चाहिए और स्तनपान जारी रखना चाहिए।
इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूहों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
==============================================
--धर्मपुर में एक दिवसीय किसान गोष्ठी आयोजित
हल्दी व डेयरी क्षेत्र के विकास पर दिया गया विशेष जोर
धर्मपुर, 8 अक्तूबर
कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा), विकास खंड धर्मपुर की ओर से आज हॉर्टिकल्चर एक्सीलेंस सेंटर, सिद्धपुर में एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और कृषि क्षेत्र में उन्हें आत्मनिर्भर बनाना रहा।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडी जिला से परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. राकेश पटियाल ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने किसानों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय कृषि की संभावनाओं पर जोर दिया। उन्होंने धर्मपुर को हल्दी उत्पादक क्षेत्र के रूप में विकसित करने की घोषणा करते हुए कहा कि यहां की जलवायु व मिट्टी हल्दी की खेती के लिए उपयुक्त है। हमारा लक्ष्य धर्मपुर को एक प्रमुख हल्दी उत्पादक क्षेत्र के रूप में स्थापित करना है। उन्होंने क्षेत्र में हल्दी बीज बैंक की स्थापना की घोषणा की ताकि किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज सहजता से उपलब्ध हो सकें। साथ ही, किसानों को वैज्ञानिक विधियों से हल्दी की खेती करने और सरकारी अनुदान योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
इसके अतिरिक्त, विधायक ने डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न समितियों के गठन की बात कही और निवेश करने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि देने की बात कही। उन्होंने सोयाबीन व कोदरा जैसी पारंपरिक फसलों की खेती को भी प्रोत्साहित करने की बात कही।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने किसानों को अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। डॉ. राकेश पटियाल और डॉ. संजय ठाकुर ने किसानों को प्राकृतिक खेती के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी और अधिक से अधिक क्षेत्र में इसका अपनाव करने का आह्वान किया, ताकि भूमि की उपजाऊ क्षमता बनी रहे।
गोष्ठी के दौरान खंड तकनीकी प्रबंधक सरिता ठाकुर द्वारा हल्दी पर किए गए किसानों के कार्यों की प्रस्तुति दी गई, जिसे उपस्थित अधिकारियों व किसानों ने सराहा।
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने आत्मा मंडी, विकास खंड धर्मपुर व गोपालपुर के बीटीएम (BTM) और एटीएम (ATM) अधिकारियों द्वारा हल्दी व अन्य फसलों के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर उप परियोजना निदेशक डॉ. संजय ठाकुर, हॉर्टिकल्चर एक्सीलेंस सेंटर सिद्धपुर के उप परियोजना निदेशक डॉ. राजेश चौधरी, कृषि और उद्यान विभाग के विषय विशेषज्ञ डॉ. रमेश चंद, डॉ. अनिल ठाकुर, डॉ. अजय कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार, खंड तकनीकी प्रबंधक सरिता ठाकुर व महेंद्र, सहायक तकनीकी प्रबंधक सविता चौहान, विशाल ठाकुर और विवेक ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
======================================================================================
एचपी शिवा परियोजना का बड़ा कदम: धर्मपुर के किसानों ने बेची मौसम्मी की पहली उपज*
*मंडी, 08 अक्टूबर।* हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना (एचपी शिवा) से जुड़े किसानों को अपनी मेहनत का मीठा फल मिलना शुरू हो गया है। धर्मपुर ब्लॉक के अरली परयाल क्लस्टर के दस किसानों ने अपनी मौसम्मी (स्वीट लाइम) की पहली फसल की बिक्री कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह बिक्री एपीएमसी कांगनी, मंडी के लिए की गई।
उपनिदेशक उद्यान डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि एचपी शिवा क्लस्टर से 10 क्विंटल (1000 किलो) मौसम्मी की उपज किसानों द्वारा बेची गई। एपीएमसी द्वारा घर के समीप से ही उनकी यह फसल खरीद की गई, जिससे बागवानों को ढुलाई के व्यय से भी राहत मिली है। इससे न केवल उनकी निश्चित आय का मार्ग प्रशस्त हुआ है बल्कि परियोजना की सार्थकता भी सिद्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग एपीएमसी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए परियोजना के तहत फल उत्पादकों को उनकी उपज के विपणन के लिए मंच उपलब्ध करवा रहा है। इसके लिए हाल ही में आढ़तियों के साथ भी समन्वय बैठकें आयोजित की गई हैं।
किसानों ने इस तरह के विपणन अवसर प्रदान करने के लिए बागवानी विभाग के प्रयासों की सराहना की है। किसानों का कहना है कि विभाग के सहयोग से उन्हें अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने और बाजार तक पहुँचने में मदद मिली है। यह सफलता एचपी शिवा परियोजना के तहत बागवानी को बढ़ावा देने और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।