चण्डीगढ़,07.03.24- : ओम महादेव कावड़ सेवा दल द्वारा सेक्टर 45 मंडी ग्राउंड में करवाई जा रही महा शिवपुराण कथा में आचार्य देशमुख द्वारा कथा में बताया कि अभिमान दुनिया का सबसे बड़ा जहर है और इस अभिमान से व्यक्ति को सदैव बचकर चलना चाहिए। यह किसी को भी हो सकता है कब आकर अपनी चपेट में ले ले, पता ही नहीं चलता। इसलिए प्रभु को रोज कहा करो हे प्रभु कभी हमारे अंदर अभिमान ना आए क्योंकि जिसमें अभियान आ जाता है तो उसकी इंसानियत भी खत्म हो जाती है किसी को रूप का अभियान बल का अभिमान धन का अभिमान अपने पद प्रतिष्ठा का अभिमान। अपने अंदर कोई अभिमान न आये इसलिए प्रभु की शरणागत रहा करो नित्य प्रातःकाल जागो तो प्रभु से एक कामना जरूर किया करो प्रभु हमें आप कुछ देना ना देना परंतु अभिमान कभी मत देना। जिन्होंने अभिमान किया है, उनका पतन हुआ है। ऐसा भागवत व महाशिवपुराण भी कहता है। जिन्होंने बड़े-बड़े कार्य कर भगवान पर छोड़ दिए, उनकी जय जयकार होती है।
सेवा दल के सदस्य गौरव श्रीवास्तव वह सोनू गर्ग ने बताया कि आज कथा में शंकर व सती का विवाह भी करवाया गया। सती ने भगवान शंकर के गले में वर्णमाला डाली तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बारिश के बावजूद भी श्रद्धालुओं में कथा सुनने का काफी उत्साह था।