चण्डीगढ़, 22.02.24: जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस), चण्डीगढ़ के परिसर में जेएसएस की मूल संस्था 'एडल्ट एजुकेशन एसोसिएशन, यूटी, चण्डीगढ़ के सहयोग से एक प्राथमिक चिकित्सा पाठ्यक्रम का आयोजन किया गया। एडल्ट एजुकेशन एसोसिएशन की गवर्निंग काउंसिल के सदस्य प्रदीप शर्मा इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। एडल्ट एजुकेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कमलेश मोहन ने लाभार्थियों के समग्र विकास के तहत इस पाठ्यक्रम का आयोजन किया। लगभग 80 विद्यार्थियों ने पाठ्यक्रम में भाग लिया और प्राथमिक चिकित्सा देने की विभिन्न तकनीकों को सीखा। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ. अरविंद सिंघी और कार्यक्रम अधिकारी शाम सुंदर सिंह ने विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा के इन तरीकों को सभी जरूरतमंदों के लाभ के लिए लागू करने के लिए प्रेरित किया।