चंडीगढ़। 4 May छोटी सी उम्र में बड़ा शो होस्ट करने वाली इप्सिता को देखकर विश्व प्रसिद्ध गायक मलकीत सिंह एकदम हैरान रह गए। जैसे ही इप्सिता का शो खत्म हुआ तो मलकीत सिंह ने इप्सिता से बृड़े प्यार से पूछा कि बेटा आप इतना बड़ा शो कैसे होस्ट कर लेती हो। इप्सिता ने बताया कि वह बचपन से ही एंकरिंग करती है। उसने बताया कि मानव मंगल स्कूल पंचकूला में उसको चार वर्ष की आयु से ही शो में एंकरिंग का मौका दिया गया था। जिसकी वजह से उसके लिए अब हरेक शो एकसमान है। मौका था चंडीगढ़ सेक्टर-8 चंडीगढ़ के स्टूडियो में इप्सिता की शूटिंग का, जिसके दौरान मलकीत सिंह भी वहां पहुंचे थे।
इप्सिता ने मलकीत सिंह से कहा कि उसके लिए यह एक गौरव का क्षण है। तूतक तूतक तूतिया और गुड नालो इश्क मिट्ठा उसके फेवरेट गीत हैं और उन गीतों को गाने वाले प्रसिद्ध गायक उनके सामने हैं। मलकीत सिंह के साथ प्रसिद्ध होस्ट और कमेडियन बालमुकुंद शर्मा, प्रसिद्ध पंजाबी गायक सतवीर सत्ती और डायरेक्टर जसबीर सिंह जस्सी भी मौजूद थे। मलकीत सिंह ने इस मौके पर द सुपर क्लास शो की शुरुआत करने वाले एनआरआई गुरप्रीत कंग को भी बधाई दी और उन उद्यिमयों को भी बधाई दी जो इस शो में आए।