हिसार, 06.05.24-- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग मीलगेट निवासी दो बच्चों गौरव और कृष्ण की मृत्यु पर पीड़ित परिवार से मिलने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे और दोनों बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया।

श्री गर्ग ने कहा कि 3 मई से लापता हुए दोनों बच्चों के परिवार द्वारा बार-बार शिकायत देने के बावजूद FIR दर्ज न होने में कोई कार्रवाई न होना मिल गेट थाने के पुलिस अधिकारियों की बहुत बड़ी लापरवाही है जिसके कारण परिवार के लोगों में पुलिस अधिकारियों के प्रति बड़ा भारी रोष है।

बजरंग गर्ग ने बताया कि मील गेट थाने के अधिकारियों द्वारा पहले भी लापरवाही के कई मामले सामने आए हैं। सरकार को मिल गेट थाने के चौकी इंचार्ज के खिलाफ लापरवाही बरतने के लिए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और दोनों बच्चों की मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाकर परिवार को न्याय दिलाना चाहिए। बजरंग गर्ग ने सरकार से मांग की सरकार को मृत बच्चों के परिवार को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा देना चाहिए।