हिमाचल प्रदेश को बदनाम करने के लिए तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे भाजपा नेता --- नरेश चौहान

मोदी सरकार ने सेब पर आयात शुल्क 75 से घटाकर 50 प्रतिशत कियाः नरेश चौहान

SHIMLA,06.05.24 (<nareshchauhanhpcc1965@gmail.com>)-हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने भाजपा नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि अपनी तथ्यहीन बयानबाजी भाजपा नेता हिमाचल प्रदेश को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर सेब बागवानों को 50 रूपये प्रति किलो समर्थन मूल्य देने का दावा कर रहे हैं जोकि पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने सेब समर्थन मूल्य में डेढ़ रूपये की ऐतिहासिक वृद्धि कर इसे साढ़े 10 रूपये से बढ़ाकर 12 रूपये किया है। वहीं भाजपा की नेता मीनाक्षी लेखी कांग्रेस पर आयात शुल्क घटाने के झूठ आरोप लगा रही है क्योंकि सेब पर आयात शुल्क 75 प्रतिशत से घटाकर मोदी सरकार ने 50 प्रतिशत किया है।

उन्होंने कहा कि सेब बागवान इस आयात शुल्क को 100 फीसदी करने की मांग कर रहे हैं। सेब पर आयात शुल्क घटने से प्रदेश से सेब बागवानों को बहुत बड़ा नुक्सान पड़ रहा है और कोल्डस्टोर में रखे सेब की प्रति पेटी पर 800 से 1200 रूपये घाटा हो रहा है।

नरेश चौहान ने कहा कि बिना डयूटी का सेब अफगानिस्तान और ईरान से भारत आ रहा है जिसके कारण प्रदेश की सेब बागवानी संकट में है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने सेब पर समर्थन मूल्य बढ़ाने के साथ साथ पिछले सीजन में प्रति किलो के हिसाब से सेब की बिक्री सुनिश्चित की जिससे उन्हें फायदा हुआ। अगले सेब सीजन से राज्य सरकार युनिवर्सल कार्टन को लागू करने जा रही है। इसके साथ साथ कोल्डस्टोर का इंफ्रास्टक्चर मजबूत किया जा रहा है और सेब बागवानों को लाभ देने के लिए शिमला जिला के पराला में फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की गई है।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ने कहा कि मीनाक्षी लेखी को तथ्यों की जानकारी नहीं है क्योंकि उन्होंने कहा कि मोदी ने नालदेहरा, कुफरी और छराबड़ा में बिजली पहुंचाई जबकि हिमाचल प्रदेश मंे सभी गांवों का शतप्रतिशत विद्युतीकरण दशकों पहले हो चुका है। आज जनजातीय क्षेत्रों में भी ऐसा कोई गांव नहीं है जहां बिजली व्यवस्था न हो।

नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा ने एक चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की है। भाजपा ने विधायक खरीदे और सरकार के खिलाफ षडयंत्र रचा। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सांसदों से प्रदेश की जनता नाराज है क्योंकि उन्होंने संसद में हिमाचल के मुद्दों को नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि शिमला से भाजपा सांसद सुरेश कश्यप प्रदेश की जनता को बताएं कि उन्होंने कितने सवाल संसद में पूछे।

...............................

BJP defaming Himachal Pradesh with baseless statements: Naresh Chauhan

Modi Government decreased import duty on apple from 75 to 50 percent: Naresh Chauhan

SHIMLA, 06.05.24-HPCC Vice President Naresh Chauhan today lambasted BJP leaders here today and alleged BJP for tarnishing the reputation of Himachal Pradesh with their unfounded claims. In a press conference held in Shimla, he ridiculed the claims of providing Rs. 50 per kg MSP on the apple of Leader of Opposition Jai Ram Thakur and said that no horticulturist in the State has received such a price. He said that it is the present State Government under the leadership of Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu which has implemented a historic hike of Rs. 1.50 enhancing MSP for apples for Rs. 12 per kg from Rs. 10.50.

He also came down heavily on BJP leader Minakshi Lekhi for making misleading statements regarding import duty on apples. Naresh Chauhan accused the BJP led Union Government of decreasing the import duty on apples from 75 percent to 50 percent, contrary to the demands of apple growers to enhance it to 100 percent. He said that low import duty has led to the substantial losses to the apple growers, with cold store apples fetching Rs. 800 to Rs. 1200 less price per box.

Naresh Chauhan said that duty free apples are being imported from Afganistan and Iran, due to which the apple economy of the State is under threat. He said that the present State Government ensured the sale system of apple on kilogram basis which has brought remunerative prices to the apple growers. In addition to this, fulfilling the long pending demand of horticulturists, the State Government has decided to introduce a universal carton system for packing apple boxes, from the next apple season. Furthermore, the State Government is prioritizing to bolster the cold store infrastructure in the State and the Government has started the fruit processing unit at Parala in Shimla district which will go a long way in strengthening the economy of the apple growers.

HPCC Vice President criticized Minakshi Lekhi for her lack of knowledge regarding the State. He ridiculed the claims of Lekhi to provide electricity facility in Naldehra, Kufri and Chharabra villages of Shimla district by Modi Government and said that all the villages of Himachal Pradesh were electrified decades ago and today there is no village without electricity facility even in the tribal areas.

Naresh Chauhan blamed the BJP for conspiring against the elected state government and said that BJP leaders tried to topple the government by involving in horse trading. He said that the people of the State are unhappy with the present BJP MPs as they failed to raise the voice of the people in the Parliament.