चण्डीगढ़, 03.05.24- : आज रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 61, चण्डीगढ़ के प्रधान सर्बजीत सिंह लहरी ने कहा कि हम पिछले कई महीनो से लड़ाई लड़ रहे हैं कि इस सैक्टर का मतदान केंद्र इसी सेक्टर में बनाया जाए। इस संबंध में क्राफ्ड के महासचिव डॉ. अनीश गर्ग के नेतृत्व में पिछले कई महीनो से मुख्य चुनाव अधिकारी एवं उच्च अधिकारियों से लगातार लिखित में मांग की गई। एसडीएम साउथ खुशप्रीत कौर, दानिक्स ने मौके पर पहुंचकर जगह का मुआयना किया था और आश्वासन दिया था कि यहां के निवासियों के लिए मतदान केंद्र बनाने का हर संभव प्रयास होगा ताकि यहां के 1500 वोटरों को वोट डालने के लिए सेक्टर 52 जाने ना जाना पड़े। परंतु एसडीएम साउथ ने उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद मतदान केंद्र बनाने में असमर्थता जताई। इस बात को लेकर स्थानीय निवासियों में बेहद रोष है और उन्होंने यह निर्णय लिया कि सैक्टर 61 के मतदाता इस बार चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इस रोष में उप प्रधान आरके शर्मा और पूर्व प्रधान अनिल नैय्यर, बीके शर्मा, बीसी गुप्ता, रोशन, जसवाल, दर्शन सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे।