कुलदीप पठानियां ने की याचिका समिति की बैठक की अध्यक्षता, आज सुनवाई के लिए प्रस्तुत हुए अधिकतर मामले निपटाए गए।
शिमला: 09.01.26 विधान सभा सचिवालय के मुख्य समिति कक्ष में आज पूर्वाह्न 11:30 बजे आयोजित याचिका समिति की हि0प्र0 विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां द्वारा अध्यक्षता की गई। गौरतलब है कि विधान सभा अध्यक्ष स्वयं इस समिति के सभापति हैं। बैठक में समिति सदस्य नीरज नैय्यर तथा अनुराधा राणा भी उपस्थित रहे।
पठानियां ने कहा कि समिति के समक्ष आज कुल 15 याचिकाएं सुनवाई हेतु प्रस्तुत हुई जिसमें शिक्षा विभाग से सम्बन्घित 11, सैनिक कल्याण विभाग सम्बन्धी 1 तथा विद्यत बोर्ड से सम्बन्धित 3 याचिकाएं शामिल थीं। याचिकाओं के तुरन्त समाधान हेतु शिक्षा सचिव, हि0प्र0 सरकार, राकेश कंवर मौखिक साक्ष्य के लिए समिति बैठक में मौजूद थे। पठानियां ने कहा कि आज की बैठक में शिक्षा विभाग की 11 में से 6 याचिकाओं का निपटारा किया गया है तथा 5 की सुनवाई उत्तर उपलब्ध न होने से लम्बित की गई है। सैनिक कल्याण विभाग की एक मात्र याचिका का भी निपटारा किया गया है जबकि विद्युत बोर्ड की तीनों याचिकाओं की सुनवाई का मामल न्यायालय में होने से लम्बित हुआ है जिनका निपटारा न्यायालय का निर्णय आने के उपरान्त किया जाएगा।
उन्होने कहा कि आज की बैठक से पूर्व जो 90 याचिकाएं समिति के समक्ष अभ्यवेदन के रूप में प्राप्त हुई थी उनमें शिक्षा विभाग से सम्बन्घित 20, राजस्व की 16, महिला एवं बाल विकास की 1, परिवहन विभाग की 6, लोक निर्माण विभाग की 8 तथा अन्य विभागों से 26 याचिकाएं थी जिसमें से 31 याचिकाओं का निपटारा किया जा चुका है जबकि 59 याचिकाएं विचाराधीन हैं।
पठानियां ने कहा कि इस समिति के गठन का मुख्य उद्देश्य उन अभ्यर्थियों को त्वरित तथा मुफ्त न्याय दिलाना है जिनकी विभागों द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही है तथा जिनके पास न्यायालय जाने के लए धन नहीं है। उन्होने कहा कि जो भी लोग इस तरह की उत्पीड़नता से ग्रसित हैं वह सादे कागज़ पर याचिका समिति के समक्ष अपना अभ्यावेदन दे सकते हैं।
=======================================
विधान सभा अध्यक्ष ने हरिपुरधार सड़क हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया।
शिमला:09.01.26- हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने आज जिला सिरमौर के हरिपुरधार मे एक निजि बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर गहरा शोक प्रकट किया है। गौरतलब है कि इस निजि बस में 8 लोगों की मौके पर ही मृत्यू हो गई थी तथा 5 अन्य लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं।
अपने शोक सन्देश में विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि यह एक हृदय विदारक दुर्घटना थी जिसे भुला पाना नामुमकिन है। उन्होने कहा कि इस दुर्घटना से कई परिवारों को क्षति हुई है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती।
विधान सभा अध्यक्ष ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है तथा दिवंगत आत्माओं की शान्ति की प्रार्थना की है। विधान सभा अध्यक्ष ने हादसे में घायल हुए यात्रियों के शीर्घ स्वस्थ होने की कामना की है।
=======================================
12 जनवरी से चंबा प्रवास पर रहेंगे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया
विभिन्न संपर्क सड़क मार्गों का करेंगे भूमि पूजन
चम्बा, 9 जनवरी ,विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 12 और 13 जनवरी को चंबा प्रवास पर रहेंगे । विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा अध्यक्ष 10 जनवरी को सायं 6 बजे सिहुंता पहुंचेंगे। 12 जनवरी को दोपरहर बाद 12 बजे विधानसभा अध्यक्ष मुख्य मार्ग से ग्राम पंचायत परसियारा के गांव रुपियाना (घाटूना) को जोड़ने वाले सम्पर्क सड़क मार्ग की आधारशीला रखेंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 13 जनवरी को बाद दोपहर ग्राम पंचायत बैली में समलेटा से खड्डी को जोड़ने वाले सम्पर्क सड़क मार्ग का भूमि पूजन करेंगे।