चण्डीगढ़, 07.01.26- : रोटरी क्लब, चण्डीगढ़ सेंट्रल ने न्यू पब्लिक स्कूल, सेक्टर 18 में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया। शिविर की जानकारी देते हुए आरटीएन. वेभु भटनागर अध्यक्ष आरसी, चण्डीगढ़ सेंट्रल ने बताया कि यह शिविर कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाने वाली संस्था फुप्रो इनोवेशन, मोहाली के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें लगभग 40 लाभार्थियों के कृत्रिम अंगों का माप लिया गया।

इसके साथ ही वेभु भटनागर ने बताया कि आगामी दिनों मे वर्धमान टेक्सटाइल ग्रुप और जेन पैक्ट की सीएसआर पहल के तहत कृत्रिम अंगों को लगाने के लिए शिविर के आयोजन के साथ ही अन्य शहरों में भी और शिविर आयोजित किए जायेंगे।

रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल ने पिछले 5 वर्षों में चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में ऐसे कई शिविर आयोजित किए हैं और 4500 से अधिक लाभार्थियों को उनकी संतुष्टि के अनुरूप कृत्रिम हाथ और पैर प्रदान किए हैं।

शिविर में सहयोग देने वाले चिकित्सकों में डॉ. अमित गुलाटी, डॉ. राहुल व इकबाल सिंह और,फ़ुप्रो से प्रोस्थेटिक फ़ुट आपूर्तिकर्ता निमिश मेहरा, रजत मल्होत्रा और रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल से आरटीएन.आर डीएस रियाड़, आरटीएन.आरएस चीमा, आरटीएन.सुखमनी बल रियाड़ और आरटीएन.सुखराज रियाड़, रोटेरियन नरेश जैन व रोटेरियन वंदना भटनागर उपस्थित रहे।