चण्डीगढ़, 28.12.25- : लॉयन्स क्लब चण्डीगढ़ ग्रेटर द्वारा सेक्टर 30 स्थित क्लब परिसर में ख़ूनदान कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 40 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस दौरान लॉयन केके सिंगला प्रेसिडेंट, लॉयन अजय गुप्ता सचिव, लॉयन समीर मदन फाइनेंस सेक्रेटरी व प्रोजेक्ट चेयरमैन लॉयन अनुज खन्ना आदि मौजूद रहे। रक्त एकत्र करने हेतु पीजीआई के ब्लड बैंक की टीम उपस्थित रही। इस अवसर पर चार्टर प्रेसिडेंट लॉयन रणबीर उप्पल, लॉयन प्रीतम सिंह, लॉयन सुशील कपूर, लॉयन सुदीप बामरा व लॉयन बलदेव नारंग का सहयोग और अपर्णा एनजीओ की ललित सिंगला का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम उपरांत क्लब द्वारा लगभग 500 लोगों को भंडारा भी वितरित किया गया।