चण्डीगढ़, 25.12.25 : चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) का एक प्रतिनिधिमंडल, संस्था के अध्यक्ष संजीव चड्ढा के नेतृत्व में आज चण्डीगढ़ नगर निगम के नवनियुक्त संयुक्त आयुक्त डॉ. इंदरजीत से मिला। प्रतिनिधिमंडल में चेयरमैन चरणजीव सिंह, उपाध्यक्ष एवं चेयरमैन एमसी कोऑर्डिनेशन कमेटी रवि कांत शर्मा, मुख्य सलाहकार किरण नारद तथा वरिष्ठ सदस्य रोमेश कुमार और हरीश बंसल शामिल थे। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. इंदरजीत को पुष्पगुच्छ भेंट किया और चंडीगढ़ के बाजारों से जुड़े प्रमुख मुद्दों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बाजारों के उन्नयन, अनधिकृत विक्रेताओं को हटाने, पार्किंग सुविधाओं में सुधार, वाणिज्यिक भवनों के लिए ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) की अवधि बढ़ाने तथा लंबित प्रॉपर्टी टैक्स से संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया।

डॉ. इंदरजीत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे मौजूदा बाजारों के सुधार के लिए पूरा सहयोग देंगे और इन मुद्दों पर चर्चा के लिए शीघ्र ही सीबीएम के साथ एक विस्तृत बैठक भी निर्धारित की जाएगी। ये जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष एवं आधिकारिक प्रवक्ता दीवाकर सहूंजा ने दी