चण्डीगढ़, 25.12.25- : क्षेत्र के जाने-माने आयकर अधिवक्ता एवं अग्रणी समाजसेवी रविन्द्र कृष्ण की 85वीं वर्षगांठ पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए वार्षिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर सामुदायिक सेवा, करुणा और मानवता की दिशा में एक सार्थक पहल के रूप में सामने आया।

कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर 19 में लगाए गए इस रक्तदान शिविर में 202 रक्तदानियों ने खून दिया। पीजीआई के रक्त बैंक की टीम के सदस्यों ने रक्त एकत्र किया। इस अवसर पर रविन्द्र कृष्ण को बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा, जिनमें संजय टंडन समेत शहर भर की एक से बढ़कर एक जानी-मानी हस्तियां शामिल रही। सभी ने रविंदर कृष्ण की दीर्घायु की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

रविन्द्र कृष्ण ने इस अवसर पर अपने सन्देश में कहा कि खूनदान का रक्तदानियों का बहुमूल्य योगदान अनेक जीवन बचा सकता है और जरूरतमंदों के लिए आशा की किरण बन सकता है। उन्होंने इस पुण्य मानवीय कार्य को सफल बनाने के लिए सबका तहेदिल से हार्दिक धन्यवाद जताया तथा समाज के कल्याण हेतु स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व पर जोर दिया।