सोलन-दिनांक 23.12.2025-अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि जीवन में कोई भी लक्ष्य दृढ़ निश्चय, संयम, विश्वास और कठिन परिश्रम से प्राप्त किया जा सकता है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय बातल में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने लगभग 44 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित राजकीय उच्च विद्यालय बातल के भवन का लोकार्पण व 10 लाख रुपए से निर्मित होने वाले इंडोर बेडमिंटन हॉल की आधारशिला भी रखी।
उन्होंने सभी को आने वाले नववर्ष की बधाई दी और सभी के सुखद एवं स्वस्थ भविष्य की कामना की।
विधायक ने कहा कि शिक्षा छात्रों के आदर्श व्यक्तित्व की नींव है और इसे सुदृढ़ बनाने में अध्यापक और अभिभावक का सामुहिक योगदान होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का ज्ञान छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। शिक्षा छात्रों के लक्ष्य प्राप्ति में सहायक बनेगी वहीं संस्कार लक्ष्य की राह में आने वाली चुनौतियों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
संजय अवस्थी ने कहा कि समाज के विकास के लिए युवा पीढ़ी का विकास महत्वपूर्ण है, परंतु आज के समय में नशा इस विकास में रौड़ा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे के दूर रखने में अध्यापक, अभिभावक व समाज के प्रत्येक व्यक्ति को एकजुट होकर कार्य करना होगा ताकि देश व प्रदेश का भविष्य उज्जवल बन सके।
विधायक ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के विकास के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं आरम्भ की गई है। डॉ. वाई.एस. परमार विद्यार्थी ऋण योजना ऐसी ही एक योजना है। इस योजना के तहत एक प्रतिशत ब्याज दर पर 20 लाख रुपए तक शिक्षा ऋण उच्च शिक्षा के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह योजना गरीब वर्ग के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के अवसर प्रदान करती है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पात्र विद्यार्थियों तक इस योजना की जानकारी पहुंचाना सुनिश्चित बनाएं।
संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है। प्रदेश सरकार के प्रयासों से राष्ट्रीय स्तर के सर्वेक्षण में आज हिमाचल प्रदेश की शिक्षा क्षेत्र में रैंकिंग पांचवें स्थान पर आ गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा एवं बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दृष्टि से राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में भी तीन स्थानों पर राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जाएंगे।
राजकीय उच्च विद्यालय बातल के मुख्याध्यापक तेजेंद्र शर्मा ने मुख्यातिथि व अन्य गणमान्यों का स्वागत किया व वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
संजय अवस्थी ने राजकीय उच्च विद्यालय बातल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शिक्षा व खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने ग्राम पंचायत बातल में खेल मैदान निर्माण कार्य के लिए 02 लाख रुपए, महिला मण्डल पोखटू के भवन पर छत निर्माण के लिए 02 लाख रुपए, महिला मण्डल शयुरी को भवन निर्माण कार्य के लिए 01 लाख रुपए, मोक्षधाम बातल के रास्ते के निर्माण कार्य के लिए 01 लाख रुपए, महिला मण्डल बातल को 21 हज़ार रुपए, आयोजक समिति को 21 हज़ार रुपए व स्कूल के बच्चों को 2100 रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने नेहरू युवा क्लब बातल को दो किक्रेट किट प्रदान करने की घोषणा भी की।
उन्होंने ग्राम पंचायत बातल के वार्ड नम्बर 03 में रास्ता व नालियों के निर्माण कार्य के लिए 01 लाख रुपए देने की घोषणा की।
विधायक ने इससे पूर्व ग्राम पंचायत बातल में लगभग 24 लाख रुपए से निर्मित होने वाले शहीद चौराहा की आधारशिला भी रखी।
संजय अवस्थी ने तदोपरांत ‘विधायक गांव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत जन समस्याएं सुनीं तथा इनके शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अर्की के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश कश्यप, नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता व पार्षदगण, पंचायत समिति सदस्य भावना शर्मा, ग्राम पंचायत बातल की प्रधान उर्मिला शर्मा, ग्राम पंचायत बातल के उप-प्रधान भरत भूषण, ग्राम पंचायत बातल के पूर्व प्रधान रतन लाल शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, उपमण्डलाधिकारी अर्की निशांत तोमर, उपमण्डलीय पुलिस अधिकारी दाड़लाघाट नवीन झाल्टा, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता कृष्ण कांत चौहान, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड अर्की के अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित स्कूल के शिक्षक व छात्र उपस्थित थे।