चंबा, ( चुवाड़ी) 22 दिसंबर-विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज ग्राम पंचायत टुंडी में सामुदायिक पुस्तकालय का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए यह पुस्तकालय अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
उन्होंने आगे कहा कि पुस्तकालय में युवाओं को अध्ययन हेतु अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया गया है।
युवाओं की सुविधा के लिए लगभग 10 लाख रुपये की राशि से पुस्तकें, फर्नीचर, वाई-फाई, कंप्यूटर सिस्टम, सीसीटीवी तथा ठंडे-गरम पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं को बेहतर अध्ययन सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से भटियात क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में पुस्तकालय खोले जा रहे हैं। इससे पूर्व ग्राम पंचायत मन्हुता, अवांह, होबार, सियुन्ता तथा ककीरा में भी पुस्तकालय शुरू किए जा चुके हैं।
कुलदीप सिंह पठानिया को इस अवसर पर उप मंडलीय प्रशासन की ओर से उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक (एसडीएम) पारस अग्रवाल तथा ग्राम पंचायत की ओर से प्रधान पवन कुमार तथा उप प्रधान सुभाष चंद्र ने शाल एवं टोपी भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद,
पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विजय कंवर, उपाध्यक्ष नगर पंचायत चुवाड़ी सुरेंद्र चाढक,तहसीलदार सुरेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।