हिसार, 14.12.25-- स्वदेशी जागरूक मंच व हरियाण प्रदेश व्यापार मंडल के तत्वाधान में व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन महाराजा अग्रसेन भवन हिसार में हुआ। जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाण प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने की।

मुख्य वक्ता अखिल भारतीय साधक स्वदेशी मंच के कश्मीरी लाल थे। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में व्यापारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में पहले से ज्यादा व्यापार व उद्योग के बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी समान का ही उपयोग करें। इससे देश व प्रदेश में ज्यादा व्यापार व उद्योग बढ़ेगा और अपने लोगों को रोजगार मिलेगा अगर हम स्वदेशी समान की खरीददारी करते है तो हमारे भारत वासियों को उद्योगों के माध्यम से रोजगार मिलेगा। जिससे देश की अर्थव्यवस्था पहले से ज्यादा मजबूत होगी। पहले देश व प्रदेश में गांव स्तर पर छोटे व मध्यम उद्योग भारी संख्या में लगे हुए थे। जिसमें हैंडलूम, नमकीन, बेकरी, निवार, पलंग, कूलर, पंखे, साबून, तेल आदि समान भारी मात्रा में बनता था मगर अब छोटे-छोटे उद्योग बंद हो चुके है। बजरंग गर्ग ने कहा कि आनलाईन माल खरीद करने की बजाय अपने स्थानीय दुकानदारों से माल की खरीद दारी करें ताकि अपने आसपास रहने वाले छोटे व मध्यम दुकानदारों का रोजगार चल सकें। आज देश व प्रदेश में आनलाईन की खरीददारी होने व बड़े-बड़े मॉल बनने से लाखों छोटे दुकानदारों का रोजगार खत्म हो गया है। हम सबको छोटे व मध्यम दुकानदारों की तरफ ध्यान देते हुए अपने ही शहर के दुकानदारों से खरीददारी करें ताकि अपने मिलने वाला शहर के व्यक्तियों का ठीक ढंग से रोजगार चलता रहें।

बजरंग गर्ग ने सरकार से मांग की है कि व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देनी चाहिए ताकि व्यापार व उद्योग के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार मिल सकें।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक अनिल गोयल, व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव रमेश खुराना, पार्षद संजय डालमिया, अनाज मंडी एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग, आटो मार्केट स्पेयर पार्ट्स एसोसिएशन के प्रधान बंटी गोयल, उपप्रधान अनूप गुप्ता, मण्डी हस्पताल प्रधान अनिल जैन, रोशन लाल गोयल, विकास लोहरिया, कृष्ण बंसल डाबडा वाला, बजरंग असरावां, सुरेंद्र सिंगला, जगत नारायण, पवन गोयल, निरंजन असरावां, बलजीत यादव, सीताराम सिंगल, कृष्ण शर्मा, विरेन्द्र गुप्ता, गोपाल बंसल डाबडा वाला, श्याम भूटानी, प्रवीण कुमार आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या मौजूद थे।