सोलन- दिनांक 08.12.2025-अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन की सरकार है और उनके अधिकारों तथा कल्याण की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। संजय अवस्थी आज यहां ग्राम पंचायत घनागुघाट के कलहारण में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेसहारा बच्चों को उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षा के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष की स्थापना की है। इसके अंतर्गत सरकार इन बच्चों की शिक्षा सहित अन्य खर्च वहन कर रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में शिक्षित बेरोज़गार युवाओं को स्वरोज़गार की दिशा में अग्रसर करने के लिए विभिन्न योजनाएं आरम्भ की गई हैं। सरकार द्वारा राजीव गांधी सौर ऊर्जा स्टार्ट-अप योजना तथा राजीव गांधी वन संवर्धन योजना बेरोज़गार युवाओं को स्वरोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए कार्यान्वित की जा रही है। उन्होंने लोगों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए यथा सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जन सहभागिता से ही विकासात्मक कार्य पूर्ण होते हैं तथा युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए हमें एकजुटता से कार्य करना होगा।
संजय अवस्थी ने इससे पूर्व 14 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट के परीक्षा भवन तथा 3.50 लाख रुपए की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट में नवनिर्मित मंच, 9.60 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित दो मंजिला महिला मंडल भवन कलाहरण, 3.50 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित महिला मंडल भवन घनागुघाट तथा 03 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित महिला मंडल भवन ताल का लोकार्पण किया।
विधायक ने महिला मंडल भवन कलहारण के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए एक लाख रुपए, महिला मंडल को दरी व कुर्सियां क्रय करने के लिए 11 हज़ार रुपए, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट के स्कूल परिसर मैदान में रेलिंग लगाने के लिए 50 हजार रुपए, सुरक्षा दीवार के लिए 50 हजार रुपए, विद्यालय के प्रांगण में टाइल्स लगाने के लिए 02 लाख रुपए और महिला मंडल कुनी के भवन निर्माण के लिए 02 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने घणागुघाट-छिब्बर संपर्क मार्ग का टेंडर तथा कलाहरण सड़क को शीघ्र पक्का करने का आश्वासन भी दिया।
विधायक ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर ज़िला विपणन एवं उपभोक्ता संघ के निदेशक सुरेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत घनागुघाट की प्रधान मधुबाला, ग्राम पंचायत घनागुघाट के उप प्रधान प्रवीण, वरिष्ठ कांग्रेसी सतीश कश्यप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कृष्णकांत चौहान, बाघल लैंड लूजर समिति के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।