सोलन-दिनांक 08.12.2025
ग्राम पंचायत माजरा में 10 दिसम्बर को मनाया जाएगा वाटरशैड महोत्सव
भू जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन के महत्व को बढ़ावा देने के लिए ज़िला सोलन में वाटरशैड महोत्सव 10 दिसम्बर, 2025 को तहसील नालागढ़ की ग्राम पंचायत माजरा से आरम्भ किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी।मनमोहन शर्मा ने कहा कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य वाटरशैड क्षेत्र में लोगों की जन भागीदारी सुनिश्चित कर उन्हें जलागम विकास के कार्यों के प्रति जागरूक करना है।उपायुक्त ने कहा कि वाटरशैड महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके तहत सोशल मीडिया प्रतिगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव एक माह तक आयोजित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि ज़िला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी 31 दिसम्बर से पूर्व जल संचयन संरचनाओं, बागवानी, कृषि, वानिकी तथा वाटरशैड विकास घटक - प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 1.0 एंव 2.0 सहित अन्य वाटरशैड योजनाओं पर निर्मित संरचनाओं तथा 30 से 60 सेकन्ड का लघु वीडियो, रील्स, फोटोग्राम तैयार कर सकते हैं।उपायुक्त ने कहा कि प्रतिभागियों को अपने कंटेंट को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब व ट्विटर पर निर्धारित हैशटैग ‘ ^#WDC-PMKSY-Watershed Mahotsav 2025’ के साथ पोस्ट करना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल ी https://wdcmksy.dolr.gov.in/registerMahotsav पर करना होगा। मनमोहन शर्मा ने कहा कि चयनित प्रतिभागियों को रील्स के लिए 50 हजार रुपए तथा उत्कृष्ट फोटोग्राफ के लिए 1000 रुपए सरकार द्वारा बतौर इनाम के रूप में दिए जाएंगे।उपायुक्त ने स्थानीय लोगों, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों व युवाओं से आग्रह किया कि 10 दिसम्बर, 2025 को ग्राम पंचायत माजरा में इस वाटरशैड महोत्सव के आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाएं।