CHANDIGARH, 27.11.25-‘हिंद दी चादर’ नवम बादशाह के नाम से सुविख्यात श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी के 350 वें शहीदी दिवस ( शहीद दिहाड़ा )के अवसर पर नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) द्वारा “मिशन अक्षय पात्र” के तहत जरूरतमंद मरीज़ों व उनके परिवारों को विशेष लंगर व अन्य सहायता पीजीआई चंडीगढ़ के गुरुद्वारे में प्रदान की गई ।

इस मौके पर एनबीएफ के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० अनिरुद्ध उनियाल ने कहा कि श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी न्याय एवं त्याग की प्रतिमूर्ति हैं व गुरू जी का बलिदान युग युगान्तर तक सभी के लिए प्रेरणा का केंद्र रहेगा , साथ ही उन्होंने वाहेगुरू से सबके स्वस्थ रहने की कामना की और समस्त देशवासियों से गुरु साहिबान के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया ।

इस मौके पर एसजीपीसी पीजीआई के अध्यक्ष सरदार सुखदेव सिंह जी, एनबीएफ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिमरन कौर, राष्ट्रीय सोशल मीडिया संयोजक ऋषभ मिश्रा, जसबीर जी व एसजीपीसी पीजीआई के सदस्य व अन्य कई वरिष्ठ महानुभाव उपस्थित रहे ।