हिसार, 27.11.25-- वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में अग्रोहा धाम में होने वाली श्री मद् भागवत कथा की तैयारी की समीक्षा की गई। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम में श्री मद् भागवत कथा 28 नवंबर से 7 दिन तक चलेगी। अग्रोहा धाम में श्री मद् भागवत कथा का शुभ आरंभ 28 नवंबर को भव्य कलश यात्रा से होगा। कलश यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं भाग लेगी। कथा के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। कथा वाचन बृज रतन श्री त्रिलोक जी महाराज वृंदावन वाले होंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 4 दिसंबर को पूर्णिमा पर भव्य भजन समारोह, छप्पन भोग, सवामणि व भंडारा का आयोजन होगा कथा के समापन पर 5 दिसंबर को हवन-पूजन व भंडारा होगा। श्री गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में बांके बिहारी जी के मंदिर व झांकियां का पूरी तरह सौंदर्यीकरण किया जाएगा जबकि अग्रोहा धाम में सभी देवी-देवताओं के मंदिर बने हुए हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन जी का व अग्रवाल समाज के 18 गोत्र वाला भव्य मंदिर बना हुआ है। अग्रोहा धाम में माता वैष्णो देवी व अमरनाथ का 400 मीटर लंबी गुफा में विशाल मंदिर बना हुआ है। गुफा के साथ-साथ अग्रोहा धाम का सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। अग्रोहा धाम में अप्पू घर का विस्तार किया जाएगा। जिसमें कई और नए झूले लगाए जाएंगे। इस अवसर पर बजरंग गर्ग ने सामाजिक व धार्मिक कार्य करने वाले समाज के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कथा के संयोजक सुभाष चंद्र गर्ग फरीदाबाद व पवन बंसल, ऋषि राज गर्ग, अनंत अग्रवाल हिसार, सुरेंद्र मित्तल फतेहाबाद, प्रेम गुप्ता दिल्ली, आनंद महेशवरी राजस्थान, श्याम लाल बंसल पंजाब, किर्ति गर्ग सिरसा, ब्रह्मानंद गोयल भट्टू आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।