सोलन-दिनांक 16.11.2025-अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि खेल युवाओं को न केवल अनुशासित बनाते है बल्कि उन्हें समाज का एक उत्तरदायी नागरिक बनाने में भी सहायक बनते है। संजय अवस्थी गत सांय अर्की विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धमोग में युवा महोत्सव के तहत अंतर महाविद्यालय छात्रा टेबल टेनिस प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय छात्रा टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रदेश के 08 महाविद्यालयों के 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
संजय अवस्थी ने कहा कि युवाओं के जीवन को सफल बनाने में खेलों की अहम भूमिका होती है। खेल जहां युवाओं को अनुशासित, नेतृत्व कौशल, समस्या-समाधान में निपूर्ण करते हैं वहीं उनके शारीरिक स्वास्थ्य में भी सुधार करते है। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं में जीत और हार को समान रूप से स्वीकार करने की भावना को विकसित करने में भी सहायक सिद्ध होता है।
विधायक ने कहा कि आज समाज में नशे जैसी कुरीति एक चुनौती बना हुआ है और इस चुनौती से निपटने के लिए खेल एक बेहतर उपाय है। खेल युवाओं को अपने शारीरिक स्वास्थ्य की महत्वता के प्रति जागरूक करते हैं। स्वास्थ्य की जागरूकता युवाओं को नशे से दूर रखने में सहायक सिद्ध होती है।
संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए एशियाई खेलों और पैरा ओलंपिक खेलों में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में आशातीत वृद्धि की है।
उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों को रोज़गार देने के लिए 03 प्रतिशत खेल कोटा निर्धारित किया गया है। इसके तहत वर्ष 2024 से अब तक 99 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को रोज़गार प्रदान किए गए हैं।
संजय अवस्थी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मनित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रतियोगिता में आर.के.एम.वी महाविद्यालय शिमला के खिलाड़ी स्वर्ण पदक हासिल कर पहले स्थान पर, राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के खिलाड़ी रजत पदक हासिल कर दूसरे स्थान पर जबकि सेंट बिड्स कॉलेज शिमला के खिलाड़ी कांस्य पदक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे।
विधायक ने आयोजन समिति को 21 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनीं तथा इनके शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट की प्राचार्या डॉ. रुचि रमेश ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया व खेल गतिविधियों से को अवगत करवाया।
ग्राम पंचायत सन्याड़ी मोड़ के प्रधान शंकर लाल, ग्राम पंचायत मांगल के उप प्रधान सीता राम, ग्राम पंचायत चाखड़ के पूर्व प्रधान विजय ठाकुर, बाघल लैंड लूजर सोसायटी के प्रधान जगदीश ठाकुर, कृषि उपज मण्डी समिति के निदेशक धर्मपाल ठाकुर, ऐ.डी.के.एम सोसायटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ला, संजय ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कोच, शिक्षक व खिलाड़ी इस अवसर पर उपस्थित थे।