*मंडी, 09 नवंबर।* मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू 10 नवंबर, 2025 को मंडी जिला के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। इस दौरान वे आपदा प्रभावित परिवारों को राहत वितरित करेंगे।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार को प्रातः लगभग 10.50 बजे मंडी जिला के पनारसा में पहुंचेंगे और वहां राजकीय डिग्री कॉलेज पनारसा का विधिवत लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री प्रातः करीब 11.45 बजे मंडी पहुंचेंगे और पड्डल मैदान में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री इस बरसात में आपदा से प्रभावित परिवारों को राहत वितरण करेंगे। इनमें मंडी, कुल्लू व बिलासपुर जिला के आपदा प्रभावित शामिल हैं। दोपहर बाद मुख्यमंत्री शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।