हमीरपुर 08 नवंबर। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने शनिवार को यहां अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में 14वीं राज्य स्तरीय मास्टर गेम्स का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में 13 स्पर्धाओं में प्रदेश भर से लगभग 300 महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर आयोजन समिति और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश में खेलों का आधुनिक ढांचा विकसित करने और प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने की दिशा में बहुत ही सराहनीय कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में नादौन में लगभग 120 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के मास्टर खिलाड़ियों को भी हर संभव सहायता प्रदान करेगी, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
इससे पहले मास्टर एसोसिएशन के सीईओ विनोद कुमार और अन्य पदाधिकारियों तथा मास्टर खिलाड़ियों ने सुनील शर्मा बिट्टू का स्वागत किया तथा एसोसिएशन की मांगें उनके समक्ष रखीं।
सुनील शर्मा बिट्टू ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश के लिए मेडल लाने वाले मास्टर खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
सुनील शर्मा बिट्टू ने स्वयं भी प्रतियोगिता में शामिल होकर बैडमिंटन के रोमांचक मैच में गोल्ड मैडल जीता। इस अवसर पर मास्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।