मोहाली, 06.11.25- : गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव के मौके पर सनी एन्क्लेव, खरड़ स्थित गुरुद्वारा अर्जन देव जी सिंह सभा में आरआर फाउंडेशन, विश्वास फाउंडेशन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी, मोहाली के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। कैंप में जीएमसीएच-32 के डॉक्टर्स की टीम ने 36 लोगों का रक्त एकत्र किया।

इस अवसर पर गुरु हरराय चेरिटेबल संस्था द्वारा लगाए गए नेत्र चिकित्सा शिविर में लोगों ने अपनी आंखों की जाँच करवाई। शिविर में खरड़ की विधायक अनमोल गगन मान ने शिरकत की और इस प्रयास की सराहना की। शिविर में बीजेपी मोहाली के वरिष्ठ नेता सरदार रंजीत सिंह गिल ने भी भाग लिया और डोनर्स को बैज लगाकर सम्मानित किया।

गुरद्वारा कमेटी की ओर से प्रधान सरदार राजिंदर सिंह बब्बू एवं सुखविंदर सिंह सहित मेंबर्स ने विधायक अनमोल गगन मान एवं रंजीत सिंह गिल का स्वागत किया। इस अवसर पर आरआर फाउंडेशन की फाउंडर नवनीत कौर, रेड क्रॉस सोसाइटी के सेक्रेटरी हरबंस सिंह, शिशुपाल सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर नवनीत कौर ने कहा कि मानवता के लिए सबसे बड़े दान रक्तदान में लोगों का उत्साहपूर्वक हिस्सा लेना सराहनीय है