उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ
चंबा, अक्तूबर 16-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज नीति आयोग, चंबा जिला प्रशासन तथा भारती एयरटेल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कार्यान्वित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
नीति आयोग से ओएसडी शिक्षा लेफ्टिनेंट कर्नल जितेंद्र वर्मा तथा प्राचार्य राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद डॉ. रजनी संख्यान वर्चुअल रूप से जुड़े।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों की पेशेवर क्षमताओं को सुदृढ़ करते हुए शिक्षण प्रक्रिया को अधिक रोचक, प्रभावी और सहभागितापूर्ण बनाना है।
मुकेश रेपसवाल ने शिक्षकों को भारत के भविष्य के वास्तविक निर्माता बताते हुए कहा कि विकसित भारत का सपना केवल विकसित पीढ़ियों के माध्यम से ही साकार हो सकता है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक व्यावसायिक विकास कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षकों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। दी टीचर ऐप पर महीने में केवल दो घंटे समर्पित करना निरंतर सीखने के लिए एक छोटी लेकिन प्रभावशाली प्रतिबद्धता होगी ।
मुकेश रेपसवाल ने साथ में यह भी कहा कि चूँकि शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का राज्यव्यापी कार्यान्वयन चंबा में इसके सफल संचालन पर निर्भर करता है। ऐसे में शिक्षकों को जिम्मेवारी और समर्पण भाव से कार्य व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जानी चाहिए।
इससे पहले भारती एयरटेल फाउंडेशन की ओर से प्रवीण कुमार ने स्वागत संबोधन रखते हुए पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी साझा की ।
उपनिदेशक प्रारंभिक स्कूल शिक्षा बलवीर सिंह, भारती एयरटेल फाउंडेशन से अमित तनेजा, समरदीप सिंह, संदीप कुमार ने भी दी टीचर ऐप से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों का ब्यौरा रखा।
कार्यक्रम में चंबा प्राथमिक शिक्षा के 15 खंडों के शिक्षकों ने भाग लिया।
उपनिदेशक शिक्षा गुणवत्ता भाग सिंह, उच्च स्कूल शिक्षा विकास महाजन, ओएसडी शिक्षा उमाकांत आनंद इस अवसर पर उपस्थित रहे ।
शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम
यह कार्यक्रम बहु-कक्षीय और बहु-स्तरीय शिक्षण पर केंद्रित है, जिसमें विशेष रूप से मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता पर जोर दिया गया है। इसका उद्देश्य कक्षा शिक्षण पद्धतियों को बेहतर बनाना और डिजिटल समावेशण को बढ़ावा देना है।
दी टीचर ऐप के माध्यम से शिक्षक एक वर्ष तक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसमें स्व-गति पाठ्यक्रम, विशेषज्ञों द्वारा संचालित वेबिनार और प्रतियोगिताएँ शामिल होंगी। कार्यक्रम का दीर्घकालिक लक्ष्य इस पहल को राज्य-स्तर पर विस्तारित करना है, ताकि शिक्षकों को निरंतर सशक्त बनाया जा सके और कक्षाओं में सहभागिता एवं प्रभावशीलता को और बेहतर किया जा सके।
========================================
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में स्वछता कर्मियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठायें स्वछता कर्मी: उपायुक्त
चम्बा, 16 अक्तूबर-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि शहर की सम्पूर्ण साफ-सफाई व्यवस्था स्वछता कर्मियों के परिश्रम और समर्पण से ही संभव हो पाती है। स्वछता कर्मियों के निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं जिनके प्रयासों से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाये रखने में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
उपायुक्त आज नगर परिषद की ओर से स्वछता कर्मियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में बोल रहे थे। उन्होंने सफाई कर्मियों को सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभों की जानकारी दी तथा पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि मात्र 20 रूपये के वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख तक का बीमा कवच प्राप्त किया जा सकता है, जिससे आकस्मिक परिस्थितियों में परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलती है।
उपायुक्त ने स्वछता कर्मियों के कल्याणार्थ चालई गई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सभी स्वछता कर्मी अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें, ताकि उनका भविष्य उज्जवल बन सके। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को शैक्षणिक योजनाओं में अनिवार्य रूप से पंजीकृत करवाएं और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने लगभग 100 स्वछता कर्मियों को सम्मानित किया, जिन्होंने शहर की स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
मुकेश रेपसवाल ने सभी स्वछता कर्मियों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और कहा कि जिला प्रशासन सदैव उनके साथ है तथा उनकी कार्य परिस्थितियों को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद राखी कौशल ने “स्वच्छ शहर, समृद्ध शहर” का उल्लेख करते हुए कहा कि शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्र करने और सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
प्रबंधक नगर परिषद रुचि महाजन ने सरकार द्वारा स्वछता कर्मियों के उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी।
इस अवसर पर पार्षद उर्मिला जसरोटिया, अंजू, सीमा कुमारी, पार्षद जीवन सलारिया, खालिद मिर्ज़ा व कनिष्ठ अभियंता नीतिका ठाकुर सहित बड़ी संख्या में स्वच्छता कर्मी उपस्थित रहें।
================================================
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम : मुकेश रेपसवाल
घर की छत पर सोलर पैनल लगाने पर 40% तक सब्सिडी और 6% ब्याज दर पर ऋण सुविधा उपलब्ध : उपायुक्त
उपायुक्त ने लोगों से योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का किया आह्वान
चम्बा, 16 अक्तूबर-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज चौगान नंबर-2 में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह योजना प्रारंभ की गई है। इसके अंतर्गत पात्र उपभोक्ताओं को घर की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र (रूफटॉप सोलर पैनल) लगाने पर आकर्षक सब्सिडी और ऋण सुविधा प्रदान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत एक किलोवाट क्षमता के संयंत्र पर 33,000, दो किलोवाट पर 66,000 और तीन किलोवाट तक के संयंत्र पर 85,800 रूपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। साथ ही बैंकों के माध्यम से छह प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण सुविधा भी उपलब्ध है। इच्छुक लाभार्थी pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या विद्युत् विभाग, हिमऊर्जा या किसी भी प्राइवेट वेंडर जिसमें चम्बा के एक मात्र शर्मा ट्रेडर्स, भद्रम से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा संयंत्र से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेचकर आमदनी भी प्राप्त की जा सकती है, जिसके लिए विद्युत विभाग ₹1.62 प्रति यूनिट की दर से बिजली की खरीद करता है।
उपायुक्त ने बताया कि चम्बा जिले में अब तक लगभग 200 लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं, जिनमें से 150 लाभार्थियों को 1 करोड़ 29 लाख की सब्सिडी दी जा चुकी है। उन्होंने लोगों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया तथा संबंधित विभागों को पांगी और भरमौर जैसे दूरदराज क्षेत्रों में भी योजना से संबंधित जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने वर्तमान में योजना का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को सम्मानित किया। साथ ही, योजना के अंतर्गत सर्वाधिक ऋण सुविधा उपलब्ध कराने पर एसबीआई चम्बा, एसबीआई परेल और पीएनबी जुलाखड़ी शाखा प्रबंधकों को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम में प्रबंधक अग्रणी बैंक डी.सी. चौहान, अधिशासी अभियंता प्रवेश ठाकुर, सहायक अभियंता तेजू राम, अजय कुमार, मनोज कुमार और एच.आर. चौहान, कार्य करी परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा शशि कांत सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
===========================
कलाकारों ने नुकड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताए आपदाओं से सुरक्षा हेतु आवश्यक उपाय
आपातकालीन स्थिति में टोल फ्री नंबर-1077 पर करें संपर्क
चम्बा, 16 अक्टूबर-सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ संबद्ध कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से पुखरी और चम्बा चौगान नंबर-2 में नाट्य दलों के द्वारा आपदाओं से सुरक्षा हेतु आवश्यक उपाय के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस दौरान नाट्य दल के कलाकारों ने भूकंप से जीवन रक्षा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भूकंपीय झटके महसूस होने पर शांत रहें व हड़बड़ी न करें, यदि आप भीतर हैं तो खिड़कियों व शीशे के दरवाजों आदि से दूर रहें और बाहर हो तो भवनों, वृक्षों, टेलीफोन व बिजली के खम्बों तथा तारों से दूरी बनाए रखें। इस दौरान कलाकारों ने भूकंप के दौरान और भूकंप के उपरांत ध्यान रखने बाली विभिन्न बातों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने अग्निकांड से बचाव हेतु जानकारी देते हुए बताया कि छोटी-छोटी लापरवाहियों व दुर्घटनाओं के चलते आग भीषण रूप ले लेती है जिससे जान-माल का बहुत नुकसान होता है। उन्होंने आग से स्वयं की रक्षा, आग संबंधी दुर्घटनाओं को रोकने तथा उससे सावधान व सुरक्षित रहने के बारे में बताया।
कलाकारों ने लोगों को भूस्खलन को लेकर अवगत करवाते हुए बताया कि भूस्खलन भूगर्भीय हलचलों व अतिवृष्टि के चलते ढलानों पर से भारी मात्रा में चट्टानों व मिट्टी के खिसकने से ही भूसंखलन होता है जिससे जान-माल के अलावा विकासात्मक कार्यों का व्यापक स्तर पर नुकसान होता है। उन्होंने भूस्खलन से बचने तथा जान माल को क्षति से बचने के लिए हमेशा तैयार व जागरूक रहने का संदेश दिया तथा भूस्खलन के दौरान व भूस्खलन के उपरांत ध्यान में रखने वाली विभिन्न बातों के बारे में भी जानकारी दी।
नाट्य दलों ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में टोल फ्री नंबर-1077 पर संपर्क किया जा सकता है।