उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण

विचार धम्म गोष्ठी में मुख्य अतिथि रहे उपायुक्त
डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान से समानता, न्याय और बंधुत्व को दिया सर्वोच्च स्थान– उपायुक्त मुकेश रेपसवाल
चंबा, अक्तूबर 14-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल आज अशोक धम्म विजयदशमी एवं धम्मचक्र परिवर्तन दिवस के अवसर पर विद्या महेश चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान तथा शेड्यूल कास्ट वेलफेयर एसोसिएशन चंबा के सौजन्य से अंबेडकर भवन सुलतानपुर में आयोजित विचार धम्म गोष्ठी में मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।
उपायुक्त ने इस दौरान संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का भी अनावरण किया।
मुकेश रेपसवाल ने विचार धम्म गोष्ठी में अपने संबोधन में कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान के माध्यम से समाज में समानता, न्याय और बंधुत्व के मूल्यों को सर्वोच्च स्थान दिया। उन्होंने जातिवाद और भेदभाव के विरुद्ध एक ऐसे समाज की परिकल्पना की जिसमें प्रत्येक नागरिक को शिक्षा, सम्मान और उन्नति के अवसरों में समान भागीदारी सुनिश्चित हो।
उपायुक्त ने ज़िला में अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित लोगों में साक्षरता दर को और अधिक बढाए जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए विशेष रूप से संबंधित सामाजिक संगठनों को आगे आने का भी आह्वान किया।
साथ में उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है ।
उपायुक्त ने समस्त जिला वासियों से संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का भी आह्वान किया ।
इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्वलित कर विचार गोष्ठी का शुभारंभ किया।
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल को इस दौरान संस्था की ओर से शॉल- टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया ।
विचार धम्म गोष्ठी में संयुक्त निदेशक पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय केशव राम ने तकनीकी शिक्षा और नशा मुक्त समाज के महत्व पर पर अपने विचार साझा किए।
इस दौरान डीपी चंद्रा, केएल शाह, जितेश्वर सूर्या, शिव चंद्रा, विजय कुमार, नीलम बौद्ध ने भी गोष्ठी में हिस्सा लिया।
मंडलीय प्रबंधक वन निगम रघुराम मानव, उपनिदेशक उद्यान डॉ. प्रमोद शाह तथा संस्था की ओर से जितेंद्र सूर्या, मनोहर लाल हितेषी, कुलदीप अहीर सहित विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे ।
===================================
समर्थ–2025 अभियान के तहत कलाकारों ने दिया सुरक्षित निर्माण का संदेश
चम्बा, 14 अक्तूबर-जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकारण के ‘समर्थ–2025’ कार्यक्रम के तहत सूचना एवं जन संपर्क विभाग से संबद्ध निजी नाट्य दल मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप लेच द्वारा सलूणी और मंजीर में, वहीं प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा के कलाकारों द्वारा ककीरा और बकलोह में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों में कलाकारों ने “जागरूक समुदाय, सुरक्षित समुदाय” विषय पर नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को भूकंपरोधी निर्माण तकनीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण के दौरान सही तकनीक अपनाने से आपदाओं के समय जान-माल के नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
कलाकारों ने भवन निर्माण हेतु भूमि चयन, नदी नालों से सुरक्षित दूरी, उत्तम गुणवत्ता के सीमेंट, क्षैतिज भूकंपरोधी बैंड, दीवारों के सुदृढ़ीकरण, पिलर निर्माण, कंक्रीट के मानक और नींव निर्माण में सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही यह भी कहा कि भवन निर्माण से पहले योग्य इंजीनियर से परामर्श अवश्य लें, ताकि भूकंप से होने वाले नुकसान को रोका जा सके।
उन्होंने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में अधिक जानकारी और सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क किया जा सकता है।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में 15 अक्तूबर को डलहौजी, बनीखेत, हटली, सिहुंता, खाज्जियार और मंगला में भी ऐसे ही जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
=============================================
सरकारी डिपो से मिलने वाला फोर्टिफाइड चावल सुरक्षित और स्वास्थयवर्धक
फोर्टिफाइड चावल में आयरन, विटामिन बी12, फोलिक एसिड और अन्य पोषक तत्व शामिल
अफवाहों एवं भ्रांतियों पर ध्यान न देकर
निश्चिंत होकर खाने में करें उपयोग–
जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कर्ण ठाकुर
चंबा, अक्तूबर 14-जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कर्ण ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत सरकारी डिपो से उपभोक्ताओं को फोर्टिफाइड चावल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि फोर्टिफाइड चावल में आयरन, विटामिन बी12, फोलिक एसिड और अन्य पोषक तत्वों को मिलाया गया है। अनिमिया से बचाव के लिए उपभोक्ताओं को फोर्टिफाइड चावल दिया जा रहा है। इससे गर्भवती महिलाओं और शिशुओं से रक्त की कमी से होने वाले विकारों से बचाव होता है तथा कुपोषण से बचाव के लिए भी फोर्टिफाइड प्रभावी है।
साथ में उन्होने यह भी बताया कि फोर्टिफाइड राइस भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार मिश्रित किए जाते है।
उन्होने स्पष्ट किया है कि फोर्टिफाइड चावल खाने के लिए पूर्णतः सुरक्षित और स्वास्थयवर्धक है तथा एनीमिया जैसी बिमारियों से बचने हेतू प्रभावी हैं।
जिला नियन्त्रक ने सभी उपभोक्ताओं से अफवाहों एवं भ्रांतियों पर ध्यान नहीं देने का आग्रह करते हुए उचित मूल्य की दुकानों से प्राप्त फोर्टिफाइड चावल का उपयोग निश्चिन्त होकर करने का सुझाव दिया है।