हिसार-09.10.25- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अपने अनाज मंडी के दौरे के दौरान मण्डी में बाजरा व धान खरीद का जायजा लेते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण किसानों का करोड़ों रुपए का धान व बाजरा बारिश के कारण गिला हो गया है। जिसके कारण किसानों का बड़ा भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद सरकार ने धान व बाजरा खरीद, उठान व रख-रखाव की तरफ ध्यान ना देने से किसानों में बड़ा भारी रोष है। सरकार को किसान की धान खरीद पर 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री को अपनी घोषणा के अनुसार धान की खरीदी 3100 रुपए प्रति क्विंटल करनी चाहिए जबकि सरकार द्वारा धान की खरीद 3100 रुपए करना तो दूर की बात है सरकार एमएसपी 2389 रुपए में भी नहीं कर रही है। सरकार द्वारा जो भी धान खरीद की गई है उसमें नमी के नाम पर 150 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 400 रुपए प्रति क्विंटल तक किसानों के पैसे कम दिए गए हैं। किसानों पर एक तरफ मौसम विभाग की मार दूसरी तरफ सरकारी अधिकारियों द्वारा किसानों से खुली लूट की जा रही है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा की मंडियों में लगभग 22 लाख मैट्रिक टन बाजरा आ चुका है। सरकार द्वारा मंडियों में बाजरे की खरीद सिर्फ 1.25 प्रतिशत करने से किसान बर्बादी के कगार पर है। किसान मजबूरी में अपना बाजार 1500 रुपए से लेकर 2000 रुपए प्रति क्विंटल तक बेच रहा है, एमएसपी बाजरा की 2775 रुपए है। भाजपा सरकार में पहले भी धान, बाजरा व सरसों खरीद में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। धान खरीद घोटाला की एफआईआर दर्ज होने के बावजूद भी आज तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब भी इस सरकार में धान व बाजरा खरीद में करोड़ों रुपए का घोटाला करके किसानों को चूना लगाया जा रहा है। हरियाण में धान व बाजरा खरीद घोटाले की हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच होनी चाहिए ताकि घोटाला करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकें।
इस अवसर पर अनाज मंडी प्रधान राम अवतार गोयल, पूर्व प्रधान संजय गोयल, उपप्रधान जगदीश गोदारा, संजय नागपाल, अस्पताल प्रधान अनिल जैन, अनिल भाटिया, अनूप सिंह बिजला, वजीर सिंह, हनुमान गर्ग, वेद प्रकाश गोयल, अनूप गर्ग, बजरंग गोयल, श्यामलाल नागपाल, सुभाष भाटिया, व्यापार मंडल के प्रदेश युवा प्रभारी राहुल गर्ग, प्रदेश सहसचिव निरंजन गोयल आदि व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।