सशक्त नारी से ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज का निर्माण संभव: उपायुक्त
कहा.... जीवन के आरंभिक वर्षों में बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देना आवश्यक

धर्मशाला: आज धर्मशाला के डीआरडीए बैठक कक्ष में उपायुक्त हेम राज बैरवा ने जिला में 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक चलने वाले सशक्त नारी, सशक्त परिवार अभियान और 17 सितम्बर से 16 अक्तूबर, 2025 तक चलने वाले पोषण अभियान 2.0 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त हेम राज बैरवा ने कहा कि जब महिला सशक्त होगी, तभी परिवार, समाज और देश सशक्त बन पाएंगे। उन्होंने कहा कि आज की नारी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। शिक्षा, विज्ञान, खेल, राजनीति और व्यवसाय, हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी अलग पहचान बनाई है। यदि परिवार की महिला शिक्षित और जागरूक है तो वह पूरे परिवार को आगे बढ़ने की राह दिखा सकती है।
पोषण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य में कमी सीधे तौर पर देश की उत्पादकता, शिक्षा और विकास को प्रभावित करती है। इसी संदर्भ में सरकार द्वारा पोषण अभियान 2.0 की शुरुआत की गई है। यह एक समेकित पोषण समर्थन कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य है माताओं, बच्चों और किशोरियों को संतुलित पोषण, स्वास्थ्य सेवाएँ और प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराकर कुपोषण के दुष्चक्र को तोड़ना है। उन्होंने कहा कि बच्चों के पहले 3 वर्ष के दौरान उनके पोषण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहती है, इस समय में बेहतर पालन पोषण मिलने से बच्चों के समग्र विकास में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि बेहतर पोषण के साथ साथ बच्चों के विकास के लिए परिवार का बच्चों के साथ बेहतर संचार और छोटी-छोटी खेल और शैक्षिक गतिविधियों भी बच्चों के विकास में योगदान देते हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस अशोक शर्मा ने इस अवसर पर नवजात बच्चों के स्तनपान के महत्व पर जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल में केवल 40 प्रतिशत महिलाएं ही 2 वर्ष तक अपने बच्चे को स्तनपान करवाती हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे के विकास के लिए स्तनपान महत्वपूर्ण है इससे बच्चों को कुपोषण से बचाने में सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि सभी माताओं को मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड (एमसीपी) कार्ड के अनुसार अपने बच्चों के विकास चार्ट को देखें जिससे वे अपने बच्चे के शारीरिक विकास पर नजर रख सकती हैं।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश सूद ने टीबी मुक्त अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान जन-भागीदारी पर आधारित है तथा समाज के सभी वर्गों के सहयोग से ही देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे जागरूकता फैलाने और मरीजों को बेहतर वातावरण देने में योगदान करें।
उपमंडल आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. बबीता ने इस अवसर कहा कि सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए इससे शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ ही मानसिक रूप से भी सशक्त रहने में सहायता मिलती है। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्यवर्धक भोजन के साथ ही स्वच्छता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घरों की वाटिका में औषधीय पौधे जरूर लगाएं ।
कार्यक्रम के दौरान एक विशेष अवसर पर उपायुक्त हेम राज बैरवा ने एक शिशु को अन्नप्राशन संस्कार करवाया। इस पहल का उद्देश्य समाज में बाल पोषण के महत्त्व को रेखांकित करना और माताओं को संदेश देना था कि जीवन के आरंभिक वर्षों में बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है।
इस अवसर पर पोषण से सम्बन्धी एक प्रश्नोत्तरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायक महिलाओं और गर्भवती और स्तन पान करने वाली महिलाओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डाॅ. अनुराधा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायक, गर्भवती और स्तन पान करने वाली महिलाओं सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

============================================

09 अक्तूबर, 2025 तक बंद रहेगा चनौर-टियामल मार्ग
धर्मशाला, 17 सितम्बर: जिला दण्डाधिकारी कांगड़ा हेमराज बैरवा, आईएएस ने जानकारी दी है कि लोक निर्माण विभाग, उपमंडल डाडा सिबा द्वारा चनौर-टियामल सड़क की अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है। इस लिए मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त सड़क को सभी प्रकार के वाहनों के लिए 10 सितम्बर, 2025 से 09 अक्तूबर, 2025 तक बंद रखने की अनुमति प्रदान की गई है।
इस अवधि में यातायात को वैकल्पिक मार्ग से संचालित किया जाएगा। वाहन चालक इस अवधि के दौरान आरा चैक से जौरबर रोड होते हुए कानोल-धौंता-स्वाना चम्बी मार्ग का उपयोग कर सकते हैंें।

=========================================

हीरो मोटोकाॅर्प लिमिटेड, हरिद्वार प्लांट में रोजगार का सुनहरा अवसर
100 पदों के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, धर्मशाला में 19 सितम्बर को साक्षात्कार

धर्मशाला, 19 सितम्बर: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, धर्मशाला जिला कांगड़ा में 19 सितम्बर, 2025 (शुक्रवार) को हीरो मोटोकाॅर्प लिमिटेड, हरिद्वार प्लांट (उत्तराखंड) द्वारा रोजगार साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है।
इस साक्षात्कार में 10वीं एवं आईटीआई (एनसीवीटी, एससीवीटी) उत्तीर्ण वर्ष 2023, 2024 एवं 2025 के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। चयनित युवाओं को एफटीई एवं गवर्नमेंट अप्रेंटिस के रूप में अवसर प्रदान किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, धर्मशाला ने बताया कि इस साक्षात्कार में कुल 100 (लड़के एवं लड़कियां) के पद भरे जायेंगे। उन्होंने बताया कि 18 से 26 वर्ष के युवक व युवतियां इसमें भाग ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थी फिटर, टर्नर, एमएमवी, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मैकेनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के लिये जबकि महिला अभ्यर्थी फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिस्ट, टर्नर, पेंटर, एमएमवी, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, वायरमैन, पीपीओ शीट मेटल, मैकेनिक एग्रीकल्चर एवं मैकेनिक ऑटो बाॅडी पेंटर, रिपेयर मैकेनिक के लिये इस साक्षात्कार में भाग ले सकती हैं।
उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं को ईपीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, कैंटीन, यूनिफॉर्म, जूते एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी और उनका मासिक वेतन 24,933 रुपये रहेगा और इन हैंड सैलरी 17,247 रुपये रहेगी।
इच्छुक उम्मीदवारों को 19 सितम्बर, 2025 को प्रातः 10ः00 बजे तक संस्थान में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग लेना होगा। उम्मीदवार अपने सभी आवश्यक दस्तावेज, प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति साथ लाएं।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अनिल नेगी, सुरेश सिंह से मोबाइल नंबर 8859054824, 9520196044 पर संपर्क कर सकते हैं। केवल हिमाचल प्रदेश के अभ्यर्थी ही साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।