CHANDIGARH, 14.09.25-पीजीजीसीजी-42 के हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी दिवस सप्ताह का समापन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या प्रो डॉ अनीता कौशल ने किया। इस अवसर पर हिन्दी विभाग की अध्यक्षा डॉ सपना मल्होत्रा ने हिन्दी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी केवल हमारी मातृभाषा ही नहीं, बल्कि यह राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पहचान का आधार है।
हिन्दी दिवस सप्ताह के अंतर्गत आयोजित हुईं विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कहानी लेखन, कविता लेखन, सुलेख लेखन, स्लोगन लेखन तथा कविता पाठ प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया।
आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डॉ अनीता कौशल ने पुरस्कार प्रदान करते हुए सन्मानित किया तथा सभी को जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रीरित किया। हिन्दी सप्ताह का यह आयोजन छात्राओं के लिए प्रेरणादायी, ज्ञानवर्धक एवं उत्साहवर्धक सिद्ध रहा एवं इसका सफल संचालन हिन्दी विभाग के समस्त प्राध्यापक व सम्बंधित अधिकारीयों ने मिल कर किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया और समारोह का सफलतापूर्वक समापन हुआ।