हमीरपुर जिले में 24 घंटों में 7.20 करोड़ रुपये का नुक्सान
4 कच्चे मकान और 24 गौशालाएं हुईं ध्वस्त

हमीरपुर 02 सितंबर। जिले के सभी क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण व्यापक नुक्सान हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के जिला एमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (डीईओसी) में मंगलवार दोपहर तक प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार जिले भर में गत 24 घंटों के दौरान सार्वजनिक और निजी संपत्ति को 7.20 करोड़ रुपये से अधिक क्षति पहुंची है। इस दौरान 4 कच्चे मकान और 24 गौशालाएं ध्वस्त हो गई हैं। 18 अन्य कच्चे मकान और एक पक्का मकान भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है। इसके साथ ही इस मॉनसून सीजन के दौरान जिला में नुक्सान का कुल आंकड़ा 191 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।
इस दौरान जल शक्ति विभाग को सर्वाधिक 93.64 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग को 88.13 करोड़, बिजली बोर्ड को 1.67 करोड़ और शिक्षा विभाग को 1.83 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य विभाग डेढ़ लाख और मत्स्य पालन विभाग को 55 हजार रुपये की क्षति हुई है। बागवानी विभाग ने विभिन्न फसलों को हुए 18.06 लाख रुपये और कृषि विभाग ने 1.15 लाख रुपये के नुक्सान की रिपोर्ट प्रेषित की है।
46 कच्चे मकान और 4 पक्का मकान ध्वस्त होने से लगभग 1.48 करोड़ रुपये के नुक्सान का अनुमान है। 263 अन्य कच्चे मकानों और 18 पक्के मकानों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है, जिससे 1.61 करोड़ रुपये से अधिक का नुक्सान हुआ है। 35 अन्य भवनों को भी लगभग 13 लाख रुपये की क्षति पहुंची है। जिले भर में 124 डंगे गिरे हैं, जिनमें लगभग 1.10 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। 337 गौशालाओं के ध्वस्त होने से लगभग 1.55 करोड़ रुपये का नुक्सान हुआ है।
खराब मौसम को देखते हुए उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने सभी जिलावासियों से ऐहतियात बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी लोग नदी-नालों के पास न जाएं। भूस्खलन की आशंका वाले स्थानों से भी दूर रहें। भारी बारिश में घर से बाहर निकलने का जोखिम न उठाएं। खराब मौसम में पेड़ांे के नीचे आश्रय न लें तथा बिजली की तारों से सुरक्षित दूरी बनाएं रखें। किसी भी आपातकालीन स्थिति में स्थानीय प्रशासन या जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1077 अथवा दूरभाष नंबर 01972-221277 पर संपर्क करें।

========================================

हमीरपुर जिले में घर-घर सर्वे 4 से शुरू होगा, डीसी ने की सहयोग की अपील
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के प्रगणक घर-घर जाकर टैब पर एकत्रित करेंगे डाटा

हमीरपुर 02 सितंबर। हिमाचल प्रदेश सरकार का आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जिला हमीरपुर में भी 4 सितंबर से राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (एनएसएस) आरंभ करने जा रहा है। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि यह सर्वे सांख्यिकी एवं कार्यान्वयन मंत्रालय के सहयोग से शुरू किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न सामाजिक एवं आर्थिक सकेतकों पर आधारित राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इस सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्रित आंकड़ों के आधार पर ही सरकारी योजनाएं एवं नीतियां तैयार की जाती हैं। अमरजीत सिंह ने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान जिला सांख्यिकी कार्यालय के प्रगणक घर-घर जाकर टैब एपलीकेशन पर जानकारी एकत्रित करेंगे।
उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे इस सर्वेक्षण में सहयोग करें और प्रगणकों को सही एवं वास्तविक जानकारी उपलब्ध करवाएं। सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्रित जानकारी से जिले में लोगों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति का आकलन करने में मदद मिलेगी तथा यह जानकारी लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में सरकार की विकासात्मक योजनाएं तैयार करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान नागरिकों द्वारा दी गई जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।
-0-