चांगुरु बस्ती में पेयजल संकट को लेकर उपायुक्त से मिले हिमुडा निदेशक मंडल के सदस्य जितेंद्र चंदेल

बिलासपुर, 3 जुलाई, 2025-हिमुडा निदेशक मंडल के सदस्य जितेंद्र चंदेल की अगुवाई में बरमाणा पंचायत के अंतर्गत आने वाली चांगुरु बस्ती के लोगों ने वीरवार को उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार से भेंट की और क्षेत्र में पेयजल समस्या को उनके समक्ष उठाया।

जितेंद्र चंदेल ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि चांगुरु बस्ती में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान व्यवस्था पर्याप्त नहीं है और बस्ती के लिए बोरवेल की आवश्यकता है ताकि नियमित व स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

उपायुक्त राहुल कुमार ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और लोगों को आश्वासन दिया कि पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा।

======================================

नगर परिषद बिलासपुर के वार्डों का अंतिम परिसीमन आदेश जारी

बिलासपुर 3 जुलाई-हिमाचल प्रदेश नगरपालिका निर्वाचन नियम, 2015 के तहत नगर परिषद बिलासपुर के वार्डों का अंतिम परिसीमन आदेश जारी कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने बताया कि राज्य चुनाव आयुक्त, हिमाचल प्रदेश की अधिसूचना संख्या एसईसी:13-90/2016-वी-1755 दिनांक 24 मई, 2025 के निर्देशों के अनुपालन में नियम 6 (1) के तहत 2 जून, 2025 को एक नोटिस (फॉर्म-1) जारी किया गया था, जिसके माध्यम से नगर परिषद बिलासपुर के वार्डों के परिसीमन के संबंध में आपत्तियां व सुझाव आमंत्रित किए गए थे।

उपायुक्त ने बताया कि नोटिस में नगर परिषद बिलासपुर के नागरिकों को 7 दिन का समय प्रदान किया गया था ताकि वे परिसीमन के प्रस्ताव पर अपनी आपत्तियां अथवा सुझाव प्रस्तुत कर सकें। निर्धारित अवधि के दौरान डीसी कार्यालय और नगर परिषद बिलासपुर के कार्यालय में इस विषय में कोई भी आपत्ति अथवा सुझाव प्राप्त नहीं हुए।

उन्होंने कहा कि नियमानुसार, हिमाचल प्रदेश नगरपालिका निर्वाचन नियम, 2015 के नियम 9 के अंतर्गत नगर परिषद बिलासपुर के वार्डों का अंतिम परिसीमन आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार अब नगर परिषद बिलासपुर में कुल 11 वार्ड होंगे, जिनके नाम निम्नानुसार हैं—निहाल (वार्ड-1), स्टेडियम (वार्ड-2), रौड़ा (वार्ड-3), गुरुद्वारा (वार्ड-4), मेन मार्किट (वार्ड-5), कोसरियां (वार्ड-6), चंगर (वार्ड-7), लक्ष्मी नारायण मन्दिर (वार्ड-8), टाउन हाल (वार्ड-9), घौलरा (वार्ड-10) तथा लखनपुर (वार्ड-11)।

उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि यह परिसीमन आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगा