*हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों में 14,32,636 मतदाता पंजीकृत
*इनके अलावा कुल 23,455 सर्विस वोटर्स भी कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग
हमीरपुर 16 मई। प्रदेश के पांच जिलों में फैले संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर के 17 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में 15 मई तक दर्ज मतदाताओं की कुल संख्या 14,32,636 है, जिनमें 715681 पुरुष, 716940 महिलाएं, 15,514 दिव्यांग और 15 थर्ड जैंडर मतदाता शामिल हैं। इनके अलावा 17 विधानसभा क्षेत्रों में सर्विस वोटर्स की कुल संख्या 23,455 है। सर्विस वोटर्स में महिलाओं की संख्या केवल 596 है।
संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 15 मई तक के आंकड़ों के अनुसार सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में 18-19 वर्ष के आयु वर्ग के नए युवा मतदाताओं की संख्या 43,034 है। जबकि, 20-29 वर्ष के आयु वर्ग में 2,61,433 मतदाता हैं। 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 18,172 है।
अगर मतदाता सूचियों पर नजर डालें तो नादौन विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 95,036 मतदाता पंजीकृत हैं। दूसरे नंबर पर घुमारवीं में 90,563 पंजीकृत मतदाता हैं। सुजानपुर में सबसे कम 75,649 मतदाता पंजीकृत हैं। जबकि, श्री नैना देवी जी विस क्षेत्र में 76,641 और हमीरपुर विस क्षेत्र में 76,695 मतदाता हैं। देहरा में 84,491, जसवां-परागपुर 79,321, धर्मपुर 83,391, भोरंज 83,087, बड़सर 87,448, चिंतपूर्णी 84,212, गगरेट 84,316, हरोली 89,258, ऊना 87,650, कुटलैहड़ 87,693, झंडूता 81,687 और बिलासपुर विस क्षेत्र में 85,498 मतदाता पंजीकृत हैं।
9 विधानसभा क्षेत्रों जसवां-परागपुर, चिंतपूर्णी, गगरेट, ऊना, हरोली, कुटलैहड़, श्री नैनादेवी जी, झंडूता और बिलासपुर में दर्ज मतदाताओं में पुरुषों की संख्या अधिक है। अन्य 8 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। कुल मिलाकर पूरे संसदीय क्षेत्र की मतदाता सूचियों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या 1259 ज्यादा हैं। लेकिन, सर्विस वोटर्स में पुरुष मतदाताओं की महिलाओं से 22,859 अधिक है।
सुजानपुर विस क्षेत्र में सर्वाधिक 2093 सर्विस वोटर्स हैं। इसके बाद बड़सर में 1909, देहरा 1811, धर्मपुर 1656, गगरेट 1634, कुटलैहड़ 1614, भोरंज 1500, नादौन 1476, हरोली 1323, चिंतपूर्णी 1278, घुमारवीं 1227, झंडूता 1217, जसवां परागपुर 1216, हमीरपुर 1173, बिलासपुर 886, ऊना 822 और श्री नैना देवी जी विस क्षेत्र में सबसे कम 620 सर्विस वोटर्स हैं।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों में एक जून को कुल 1784 मतदान केंद्रांे पर मतदान होगा। नादौन विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 121 और गगरेट में सबसे कम 91 मतदान केंद्र होंगे। इनके अलावा देहरा विधानसभा क्षेत्र में 100, जसवां-परागपुर में 111, धर्मपुर 107, भोरंज 101, सुजानपुर 104, हमीरपुर 94, बड़सर 112, चिंतपूर्णी 102, हरोली 106, ऊना 99, कुटलैहड़ 118, झंडूता 108, घुमारवीं 111, बिलासपुर 101 और श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में 98 मतदान केंद्र होंगे।
===============================
मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना 18 को हमीरपुर में करेंगे चुनाव प्रबंधों की समीक्षा
हमीरपुर 16 मई। हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना 17-18 मई को हमीरपुर प्रवास पर रहेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार प्रबोध सक्सेना 17 मई शाम को हमीरपुर पहुंचेंगे।
18 मई को सुबह 6 बजे वह मतदाता जागरुकता के लिए उपायुक्त कार्यालय परिसर से साइक्लोथॉन का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे वह जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करके चुनाव से संबंधित आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा करेंगे। बैठक के तुरंत बाद वह शिमला लौट जाएंगे।
======================================
मतदाता जागरुकता के लिए 18 को मुख्य सचिव करेंगे साइक्लोथॉन का शुभारंभ
सुबह 6 बजे उपायुक्त कार्यालय परिसर से आरंभ होगी साइक्लोथॉन
‘फिट मतदाता, देश का भाग्य विधाता’ कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा
हमीरपुर 16 मई। भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ यानि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता में युवा सेवाएं एवं खेल विभाग भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। इसी कड़ी में जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कार्यालय हमीरपुर द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय के सहयोग से 18 मई को साइक्लोथॉन और ‘फिट मतदाता, देश का भाग्य विधाता’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के यूथ ऑरगेनाइजर विवेक वर्मा ने बताया कि उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह के निर्देशानुसार आयोजित की जा रही साइक्लोथॉन का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना करेंगे।
विवेक वर्मा ने बताया कि यह साइक्लोथॉन 18 मई को प्रातः 6 बजे उपायुक्त कार्यालय परिसर हमीरपुर से शुरू होगी और गांधी चौक, भोटा चौक, बाईपास रोड, नाल्टी चौक, गवर्नमेंट आईटीआई तथा नादौन चौक होते हुए वापस उपायुक्त कार्यालय परिसर में समाप्त होगी। उन्होंने साइक्लोथॉन में भाग लेने के इच्छुक सभी हमीरपुरवासियों से 18 मई को प्रातः 6 बजे उपायुक्त कार्यालय परिसर में पहुंचने की अपील भी की।
विवेक वर्मा ने बताया कि साइक्लोथॉन के अलावा हमीरपुर में ही बी-फिट जिम में ‘फिट मतदाता, देश का भाग्य विधाता’ कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने हमीरपुरवासियों से इन दोनों कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया।
यूथ आरगेनाइजर ने बताया कि जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहे इन कार्यक्रमों के माध्यम से जिला के मतदाताओं को आगामी एक जून को अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा चुनाव के पर्व को गर्व से मनाने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया जाएगा।
======================================
टौणीदेवी क्षेत्र के कुछ गांवों में 18 और 20 को बाधित रहेगी बिजली
हमीरपुर 16 मई। विद्युत उपमंडल टौणीदेवी के अंतर्गत कुछ स्थानों पर 18 और 20 मई को विद्युत लाइनों और ट्रांसफार्मरों को बदलने के कार्य किए जाएंगे, जिस कारण क्षेत्र के कई गांवों में बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता दीपक चौहान ने बताया कि 18 मई को झनिक्कर, बराड़ा, सपनेड़ा, पंजोत, टिक्करी, दरबयार, बगवाड़ा, समीरपुर, संगरोह, अवाहदेवी, बुहाणा, मतलाणा और साथ लगते गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि 20 मई को दरकोटी, ठाणा दरोगण, कोट, कलंझड़ी, सराहकड़, कराड़ा, ढनवान, मोहीं, रोपा और साथ लगते गांवों में भी विद्युत आपूर्ति सुबह 9 से सायं 5 बजे तक आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
==================================
वायु सेना की भर्ती के लिए आवेदन 22 मई से 5 जून तक
हमीरपुर 16 मई। भारतीय वायु सेना में ग्रुप-वाई (नॉन टैक्निकल) मेडिकल असिस्टेंट एयरमैन की भर्ती रैली के लिए पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए वेबपोर्टल- एयरमैनसेलेक्शन.सीडैक.इन airmenselection.cdac.in पर 22 मई सुबह 11 बजे से लेकर 5 जून को रात 11 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है।
वायु सेना भर्ती कार्यालय अंबाला कैंट के कमान अधिकारी विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि मेडिकल असिस्टेंट एयरमैन की भर्ती रैली 3 जुलाई से 12 जुलाई तक चंडीगढ़ स्थित वायु सेना के बेस रिपेयर डिपो में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती रैली में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केंद्रीय शासित प्रदेश चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बारहवीं पास या फार्मेसी में डिप्लोमा अथवा बीएससी डिग्रीधारक युवा भाग ले सकते हैं। फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी के साथ बारहवीं कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
उन्होंने बताया कि 2 जनवरी 2004 से 2 जनवरी 2008 तक जन्में बारहवीं पास अविवाहित युवा भर्ती के लिए पात्र हैं। जबकि, फार्मेसी में डिप्लोमा या बीएससी डिग्रीधारक अविवाहित उम्मीदवारों में 2 जनवरी 2001 से 2 जनवरी 2006 तक जन्में युवा पात्र हांेगे। फार्मेसी के वर्ग में ही 2 जनवरी 2001 से 2 जनवरी 2004 तक जन्में विवाहित उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
कमान अधिकारी ने बताया कि भर्ती से संबंधित पूर्ण जानकारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
====================================
सामान्य पर्यवेक्षक को चुनाव की तैयारियों से करवाया अवगतहमीरपुर 16 मई। लोकसभा आम चुनाव-2024 और विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले 5 जिलों के 17 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किए गए वर्ष 2010 बैच के आईएएस अधिकारी श्याम लाल पूनिया ने वीरवार शाम को बिलासपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों और चुनाव से संबंधित विभिन्न टीमों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करके विभिन्न प्रबंधों की समीक्षा की। इस अवसर पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह और जिला के अन्य अधिकारियों ने सामान्य पर्यवेक्षक को विभिन्न प्रबंधों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। सामान्य पर्यवेक्षक के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक के बाद निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने हमीर भवन में जिला के पांचों सहायक निर्वाचन अधिकारियों और अन्य नोडल अधिकारियों के साथ भी बैठक करके उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। अमरजीत सिंह ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों और सामान्य पर्यवेक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी मामले में कोई शंका हो तो तुरंत जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में संपर्क करें।बैठक में एडीसी मनेश यादव, एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम हमीरपुर मनीष सोनी, एसडीएम भोरंज संजय स्वरूप, एसडीएम सुजानपुर डॉ. रोहित शर्मा, एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।----सामान्य पर्यवेक्षक के मोबाइल नंबर पर भी किया जा सकता है संपर्कहमीरपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत या शंका के समाधान के लिए भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्याम लाल पूनिया के मोबाइल नंबर 93172-83159 पर भी संपर्क किया जा सकता है। सामान्य पर्यवेक्षक की ईमेल आईडी- श्यामलालपूनिया एट द रेट आईएएस.एनआईसी.इन shyamlalpoonia@ias.nic.in पर भी शिकायत भेजी जा सकती है।
।