BILASPUR,07.05.24-जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने आज लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति ( एमसीएमसी) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पैड न्यूज़ तथा उम्मीदवारों द्वारा मीडिया और विज्ञापन पर किए जाने वाले खर्च के प्रति समिति सतर्कता के साथ कार्य करें ।

उन्होंने कहा कि उम्मीदवार विज्ञापन छपवाने से पूर्व मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति से प्रमाणीकरण करवाना आवश्यक सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया पर विज्ञापन चलाने से पूर्व प्रमाणीकरण आवश्यक प्राप्त करना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय दल तथा उम्मीदवार प्रकाशन अथवा प्रसारित होने से 3 दिन पूर्व प्रमाणीकरण अनुमति आवेदन देना सुनिश्चित करें जबकि गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के लिए ये अवधि सात दिन निर्धारित है जबकि इस पर समिति द्वारा आवेदन प्राप्ति के प्राप्ति के उपरांत 2 दिन के भीतर की समय अवधि में निर्णय लिया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डा निधि पटेल उपमंडल अधिकारी सदर अभिषेक गर्ग । गैर सरकारी सदस्य मान्यता प्राप्त पत्रकार अनूप शर्मा एवं अजय उपाध्याय उपस्थित थे ।