पंचकूला, 05.05.24- : श्री कृष्ण कृपा परिवार एवं जिओ गीता आगामी 15 मई को पंचकूला के परेड ग्राउंड में श्री कृष्ण कृपा प्रेरणा उत्सव के दौरान श्री राधा जागरण का आयोजन करेंगे। इस संदर्भ में सेक्टर 5 के परेड ग्राउंड में आयोजकों की बैठक आयोजित की गई जिसमें अनेको सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
बैठक के उपरांत श्री कृष्ण कृपा परिवार के श्यामलाल बंसल, धर्मपाल सिंगला, राकेश गोयल ने बताया कि इस कृष्ण कृपा प्रेरणा उत्सव के दौरान होने वाले श्री राधा जागरण में देश भर के प्रमुख संतवृंद अपना आशीर्वाद देने हेतु पहुंचेंगे। यह कार्यक्रम महामंडलेश्वर गीतामनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के परम सान्निध्य में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर परविंदर ढींगरा, दीपक लूथरा, दिनेश गुप्ता, एडवोकेट संजय जैन, प्रवीण अग्रवाल, मक्खन सिंह, वृषभान गर्ग, दिनेश बंसल, हेमंत जिंदल, वनीत जैन, सुरेंद्र सिंगला, राज मित्तल, संदीप जिंदल, सत्यनारायण गुप्ता, सतीश मंगला आदि समेत अनेकों संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 13 मई को गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज द्वारा सेक्टर 5 के परेड ग्राउंड में सुबह हवन करके की जाएगी, जबकि 15 मई को गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज के साथ अनेकों श्रद्धालुजन माता मनसा देवी के दर्शन करने के उपरांत माता मनसा देवी गौधाम में हवन करेंगे। उसी दिन सांय 6.00 बजे थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए एक विशाल रक्तदान शिविर भी लगाया जा रहा है। जिसका उद्घाटन स्वयं गीता मनीषी करेंगे।
आयोजक मंडल के अनुसार 15 मई को परेड ग्राउंड में होने वाले श्री राधा जागरण में देश भर के प्रमुख संत स्वामी गुरशरणानंद महाराज काशणी पीठाधीश्वर, पूo शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद तीर्थ, स्वामी परमानंद, दीदी मां स्वामी ऋतंभरा, पुंडरीक गोस्वामी, स्वामी संपूर्णानंद, स्वामी रामदेव, साध्वी डॉक्टर अमृता दीदी, संत बाबा भूपेंद्र सिंह भी कार्यक्रम में आशीर्वाद देने के लिए मौजूद रहेंगे।
श्री राधा जागरण में चित्र-विचित्र समेत कन्हैया मित्तल राधा रानी और योगेश्वर श्री कृष्ण के भजनों का गुणगान करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री, हरियाणा व मनोहर लाल खट्टर पूर्व मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे, जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रेम गोयल, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री असीम गोयल व महापौर कुलभूषण गोयल विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद होंगे।