चण्डीगढ़,0205.24- : ओम महादेव कांवड़ सेवा दल द्वारा आज केदारनाथ धाम के लिए दो राशन के ट्रकों को सैक्टर 45 से रवाना किया गया। संस्था के प्रधान गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि केदारनाथ धाम में सेवा दल द्वारा इस वर्ष भी भंडारा लगाया जा रहा है। उनके मुताबिक ओम महादेव कांवड़ सेवा दल चण्डीगढ़ से एक मात्र संस्था है जो केदारनाथ धाम के भंडारा लगाती है। उन्होंने बताया कि ट्रकों में राशन दाल, चीनी, आटा, दूध इत्यादि सामान भेज रहे है। वहां पर भोले के भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए सेवा दल उनकी सेवा में हर समय तत्पर रहेगी। धाम में जाने वाले लोगो के लिए दवाइयां व रहने का भी संस्था द्वारा पूर्ण रूप से प्रबंध किया गया है।

सेवा दल के सेक्रेटरी सोनू गर्ग ने बताया यह भंडारा केदारनाथ मंदिर पास मार्ग में एक महीने तक चौबीसो घण्टे दिन और रात चलेगा। उपप्रधान नरेश गर्ग ने बताया 10 मई को भी सैक्टर 45 शिव मंदिर से राशन के 3 ट्रकों की रवानगी की जाएगी। सेवा दल के सदस्य भूषण गुलाटी, नवीन, रिंकू जैन, अभिषेक,आशीष, सौरव, पूनम कोठारी, मोहित एवं मोनू गर्ग आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।