बिलासपुर में मुख्य सचिव ने लोक सभा चुनाव की तैयारी की ली समीक्षा बैठक, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने का अधिकारियों को दिए निर्देश

मतदान प्रक्रिया में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रशिक्षण,

बिलासपुर 26 अप्रैल 2024-जिला बिलासपुर में शुक्रवार को मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना ने आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने मतदान प्रक्रिया में लगे अधिकारी और कर्मचारियों को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव संपन्न करने के निर्देश दिए।

विगत चुनावों के मुकाबले मत प्रतिशत्तता बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि मत प्रतिशतता बढ़ाने के लिए जिला में और अधिक प्रयास किया जाए ताकि शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने जिला में मतदान प्रक्रिया में लगे अधिकारियों कर्मचारियों के प्रशिक्षण, निष्पक्ष एवं मतदान में पारदर्शिता लाने के लिए पुलिस और जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर किए जा रहे कार्यों की भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चत करने को कहा।
उन्होंने जिले में सुरक्षा प्रबंधन, मतदान केन्द्रों पर मतदाता सुविधाओं, चुनावी कर्मियों की रिहर्सल समेत चुनाव प्रबंधन से जुड़े हर पहलू पर बारीकी से जानकारी ली तथा आवश्यक मार्गदर्शन किया
जिला बिलासपुर में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत युवा मतदाताओं के साथ-साथ आम मतदाताओं को भी मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों के बारे में जानकारी प्राप्त की ।

============================================

बिलासपुर में शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना ने वरिष्ठ लेखक व साहित्यकार रत्न चंद निर्झर को हरी झडी देकर रवाना किया। रत्न चंद निर्झर आज से बिलासपुर के 43 पोलिंग बूथों में पैदल मार्च करते हुए लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए पैदल मार्च करते हुए जागरूक करेंगे।

बिलासपुर, 26.04.24-बिलासपुर में शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना ने वरिष्ठ लेखक व साहित्यकार रत्न चंद निर्झर को हरी झडी देकर रवाना किया। रत्न चंद निर्झर आज से बिलासपुर के 43 पोलिंग बूथों में पैदल मार्च करते हुए लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए पैदल मार्च करते हुए जागरूक करेंगे।

स्वीप कार्यक्रम के तहत घुमारवीं और झंडूता विधानसभा क्षेत्र में पैदल मार्च करते हुए प्रत्येक बूथों और डोर-टू-डोर जाकर 1 जून 202से पहले लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।
जिसमें वह घुमारवीं और झंडूता विस क्षेत्र को कवर करेंगे। वहीं, इस पैदल मार्च में जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए बूथ लेवल आॅफिसर उनको प्रत्येक बूथों पर स्वागत भी करेंगे। जिसके बाद वह प्रत्येक बूथों पर जाकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे और मतदान की इंपोटेंस को भी बताएंगे।
इन पोलिंग स्टेशनों पर जाकर वह मतदान के लिए जागरूक करेंगे। झंडूता विस क्षेत्र में कुल 26 पोलिंग बूथ और घुमारवीं में 17 पोलिंग बूथों पर जागरूक करेंगे।
रत्न चंद निर्झर यात्रा के दौरान सबसे पहले ऋषिकेश पंचायत पहुंचे जहां पंचायत सचिव और बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा निर्झर का स्वागत किया गया। निर्जल अपनी यात्रा के पहले दिन तीन पोलिंग स्टेशनों का दौरा करेंगे।