चण्डीगढ़, 06.08.25- : भारत विकास परिषद, स्वास्तिक शाखा, चण्डीगढ़ द्वारा हरियाली तीज का पर्व पारंपरिक उल्लास और भक्ति भाव से मनाया गया। इस अवसर पर परिषद की सदस्यों ने पारंपरिक परिधान पहनकर एकत्रित होकर कार्यक्रम स्थल को हरियाली, बंदनवार और पुष्पों से सुंदरता पूर्वक सजाया।

परिषद की महिला सदस्यों द्वारा प्रस्तुत तीज के भजनों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत, संगीत एवं पारंपरिक नृत्य की भी आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं। इस अवसर पर स्वास्तिक शाखा अध्यक्ष रजनी शर्मा ने सितार पर पंजाबी गाने की धुन बजाई। संस्कार प्रमुख बीनू बिंदलिश, निधि सहगल, आशिमा धवन, रजनी सोनी, पायल, श्रुति चटवाल, मोनिका, राधा, डॉक्टर मोना अग्रवाल, श्रीमती तरण सिंगला, अंकुश, शिंदरपाल गायिका जस कौर, रजनीश कौर, यशी आदि ने मधुर आवाज से खूब रंग जमाया। इस अवसर पर प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी सरगुन भी उपस्थित रहीं