चण्डीगढ़, 20.12.25- : भारतीय फिल्म उद्योग के दिग्गज अभिनेता, ही-मैन धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक संसंध्या “फूल खिले हैं गुलशन गुलशन” द्वारा आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंजाबी फिल्म अभिनेत्री सतवंत कौर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में न्यायमूर्ति संजय सचदेवा, क्विज़ मास्टर किशोर कुमार शर्मा और संगीत निर्देशक सुभाष कटारिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में माननीय न्यायमूर्ति संजय सचदेवा ने “लेना होगा जन्म हमें कई-कई बार” गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी जिनमें मोना शर्मा एवं राज कुमार बटिश ने “आ जा तेरी याद आई”, रमेश आहूजा ने “पल पल दिल के पास”, पालविंदर सिंह ने “मैं जात पगला दीवाना”, गुलशन सोनी एवं जसपाल सिंह ने “कुछ कहता ये सावन”, पूूनम शर्मा एवं हरजीत ने “चाहे रहो दूर चाहे रहो पास”, वरिंदर प्रीत सिंह ने “मैं निगाहें तेरे चेहरे से”, पूूनम शर्मा एवं एम.पी. सिंह ने “काली पलक तेरी गोरी”, प्रियंका मरवाहा एवं आर.सी. दास ने “आपको पहले भी कहीं देखा है”, आर.एन. गुप्ता ने “मुझे दर्द-ए-दिल का पता न था”, पल्लवी एवं बी.पी. शर्मा ने “चला भी हो”, गुलशन सोनी एवं नवीन ने “बदरा छाए के झूले पड़ गए” तथा किशोर कुमार शर्मा ने “मैं कहीं कवि न बन जाऊँ” प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

संगीत, यादों और भावनाओं से सजी इस शाम ने धर्मेंद्र के सिनेमा में अमूल्य योगदान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।